शाह अलर्ट

महाराष्ट्र में औरंगजेब की कब्र को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। इस बीच, विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल के 8 कार्यकर्ताओं ने नागपुर में कोतवाली पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया, जिसके बाद पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले, महाराष्ट्र पुलिस ने इस मामले में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी।

क्या है मामला?

बुधवार (19 मार्च) को नागपुर में हुए प्रदर्शन के दौरान आरोपियों पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप है। प्रदर्शनकारी संभाजीनगर में स्थित मुगल बादशाह औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग कर रहे थे। इस दौरान धार्मिक चिह्न वाली चादर का अनादर किए जाने की बात सामने आई, जिससे तनाव बढ़ा और मामला हिंसा में बदल गया।

नागपुर पुलिस का क्या कहना है?

नागपुर पुलिस कमिश्नर डॉ. रविंदर सिंघल ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है और पुलिस लगातार लोगों से बातचीत कर रही है। उन्होंने कहा कि CCTV कैमरों को नुकसान कैसे पहुंचा, इस पर भी जांच की जा रही है।

अब तक कितनी गिरफ्तारियां हुईं?

नागपुर हिंसा को लेकर अब तक 6 एफआईआर दर्ज की गई हैं और करीब 60 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस ने कुल 1250 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है, जिनमें से 100-200 लोगों की पहचान हो चुकी है। इस हिंसा में 3 डीसीपी समेत 12 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।

स्थिति पर नजर बनाए हुए पुलिस प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *