मेरठ के ब्रह्मपुरी इलाके में दिल दहला देने वाला हत्याकांड सामने आया है। मर्चेंट नेवी ऑफिसर सौरभ राजपूत, जिसने परिवार से बगावत कर लव मैरिज की थी, उसी पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी नृशंस हत्या कर दी। लाश के 15 टुकड़े कर प्लास्टिक के ड्रम में डालकर सीमेंट से सील कर दिया गया। जब इस वारदात का खुलासा हुआ, तो पुलिस से लेकर आम लोग तक सन्न रह गए।
प्यार से शुरू हुई कहानी कत्ल पर खत्म
2016 में सौरभ राजपूत और मुस्कान रस्तोगी की मुलाकात हुई, दोनों ने परिवार के खिलाफ जाकर शादी की। लेकिन सौरभ को क्या पता था कि जिसे वह अपनी जिंदगी समझ रहे हैं, वही उनकी मौत की वजह बनेगी। मुस्कान का साहिल नामक युवक से अफेयर चल रहा था, और उसने सौरभ को रास्ते से हटाने का प्लान बना लिया।
बर्थडे के बहाने बुलाया, नींद में चाकू घोंपा
सौरभ 24 फरवरी को लंदन से मेरठ आया था, ताकि पत्नी का जन्मदिन मना सके। लेकिन 4 मार्च की रात मुस्कान ने साहिल के साथ मिलकर पहले उसे नशे की दवा दी और फिर सोते समय सीने में चाकू घोंप दिया। हत्या के बाद शव के 15 टुकड़े कर उन्हें प्लास्टिक के ड्रम में भरकर सीमेंट से सील कर दिया।
शक होने पर खुला राज़
सौरभ के भाई राहुल को जब उसका फोन नहीं लगा, तो उसने घर जाकर देखा। तेज़ बदबू और मुस्कान की संदिग्ध गतिविधियों ने उसे सतर्क किया। पुलिस को बुलाया गया, तो घर से सीमेंट से भरा ड्रम बरामद हुआ, जिसमें सौरभ की लाश के टुकड़े मिले।
गिरफ्तारी और जांच जारी
पुलिस ने मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल को गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला प्रेम, धोखे और हत्या की एक खौफनाक मिसाल बन चुका है, जिसने पूरे मेरठ को हिलाकर रख दिया है।