असदुद्दीन ओवैसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, भारत में मुसलमानों को अछूत बना दिया गया है। उत्तराखंड के चमोली में 15 मुस्लिम परिवारों का बहिष्कार किया जा रहा है।
दिल्ली। इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने उत्तराखंड के चमोली जिले में मुस्लिम समुदाय के बहिष्कार के आदेश के बाद कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
असदुद्दीन ओवैसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, भारत में मुसलमानों को अछूत बना दिया गया है। उत्तराखंड के चमोली में 15 मुस्लिम परिवारों का बहिष्कार किया जा रहा है। चमोली के व्यापारियों ने धमकी दी है कि मुसलमानों को 31 दिसंबर तक चमोली छोड़ना होगा। अगर मकान मालिकों ने मुसलमानों को मकान दिया तो उन्हें 10 हजार का जुर्माना देना होगा। उन्होंने आगे कहा, यह वही उत्तराखंड है जहां सरकार समानता के नाम पर समान नागरिक संहिता लागू कर रही है। क्या चमोली के मुसलमानों को समानता और सम्मान के साथ जीने का अधिकार नहीं है? अगर मोदी अरब के शेखों को गले लगा सकते हैं तो चमोली के मुसलमानों को भी गले लगा सकते हैं। आखिर मोदी भारत के प्रधानमंत्री हैं, सऊदी या दुबई के नहीं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चमोली के मैथान गांव के लोगों ने गांव में मुस्लिम समुदाय के लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है और वहां रहने वाले 15 मुस्लिम परिवारों का बहिष्कार करने का फरमान जारी किया है। उन्होंने कहा है कि वे 31 दिसंबर तक गांव छोड़ दें। जानकारी के मुताबिक, स्थानीय लोगों मैथान व्यापार मंडल ने जिले में हो रही आपराधिक गतिविधियों पर चर्चा के लिए पिछले बुधवार को एक बैठक आयोजित की थी। इस बैठक में 15 मुस्लिम परिवारों का बहिष्कार करने का फैसला लिया गया।