मुजफ्फरनगर। प्यार अंधा होता है, लेकिन इस बार रिश्तों की सीमाएं भी इससे अंजान रह गईं। यूपी के मुजफ्फरनगर के तिसंग गांव में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने हर किसी को चौंका दिया है — जहां एक मामी ने अपने 26 साल के भांजे संग घर-परिवार, बच्चे, और समाज की मर्यादा सबकुछ छोड़ दिया।
35 साल की तीन बच्चों की मां और भांजा… जब मामा खेत में काम कर रहा था, तभी मामी भांजे संग ऐसा रफूचक्कर हुई कि सीधे फोन पर कहा:”अब वो मेरा भांजा नहीं, प्यार है। अब हम साथ रहेंगे।”
पति को जैसे सदमा लग गया। लेकिन बात यहीं खत्म नहीं हुई। जब उसने समाज और बच्चों की दुहाई दी, तो पत्नी बोली —”ज़्यादा बोले तो नीले ड्रम में मिलोगे!”
नीले ड्रम की धमकी और मोहब्बत का जुनून — ये मामला किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं।पति ने लोकलाज के डर से एक महीने तक सब कुछ चुपचाप सहा, लेकिन अब सब्र का बांध टूट गया। वो सीधे एसएसपी ऑफिस पहुंचा और शिकायत दर्ज करवाई।
पति का कहना है कि पत्नी और भांजा घर से 40 हजार रुपये नकद और जेवरात भी लेकर फरार हो गए। तीन मासूम बच्चों को छोड़कर प्यार के पीछे भागना… और ऊपर से धमकियां — ये कहानी अब पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गई है।