शाह अलर्ट

📍 मुजफ्फरनगर | 2 मई 2025
मुजफ्फरनगर जिले में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे के खिलाफ प्रशासन का बुलडोजर फिर गरजा। एसडीएम सदर निकिता शर्मा ने कार्रवाई करते हुए करीब 12 बीघा सरकारी भूमि को कब्जामुक्त कराया, जो जीएसटी विभाग के नाम दर्ज है। कार्रवाई जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के निर्देश पर की गई।


🛑 क्या था मामला?

तहसील सदर क्षेत्र के मीरापुर गांव के पास वहलना बाईपास से शामली बाईपास के बीच स्थित सरकारी जमीन पर कुछ किसानों ने अवैध रूप से कब्जा कर फसल उगा रखी थी। इस संबंध में लगातार शिकायतें मिल रही थीं।

एसडीएम निकिता शर्मा ने राजस्व टीम के साथ मौके पर निरीक्षण किया और सभी अभिलेखों की गहन जांच कराई। जांच में पुष्टि हुई कि यह भूमि सरकारी खाते में दर्ज है और जीएसटी विभाग की है, जिस पर अवैध रूप से खेती की जा रही थी।


🔨 कैसे हुई कार्रवाई?

  • एसडीएम ने बुलडोजर चलवाकर पूरी 12 बीघा भूमि कब्जा मुक्त कराई।
  • मौके पर तहसीलदार राधेश्याम गौड़, क्षेत्रीय लेखपाल, और प्रशासनिक टीम भी मौजूद रही।
  • किसानों को चेताया गया कि आगे अगर किसी ने सरकारी जमीन पर कब्जा किया, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
  • साथ ही किसानों को यह भी बताया गया कि फसल लगाने से होने वाला नुकसान भी उनकी जिम्मेदारी होगी।

🧾 सरकार का स्पष्ट संदेश

एसडीएम निकिता शर्मा ने कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति सरकारी या अन्य किसी सार्वजनिक जमीन पर कब्जा करता है, तो इसकी सूचना उप जिलाधिकारी कार्यालय को तत्काल दें। यह कार्रवाई शासन के क्लियर लैंड पॉलिसी के तहत की जा रही है, जिसमें किसी भी प्रकार का अवैध अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

कब्जा मुक्त कराई गई जमीन अब औपचारिक रूप से जीएसटी विभाग को सौंप दी गई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *