शाह अलर्ट

गाजा। इजराइल द्वारा गाजा में हमले तेज करने और फिलिस्तीनियों के विस्थापन की नीति के खिलाफ मुस्लिम वर्ल्ड लीग (MWL) समेत अरब और इस्लामिक देशों में जबरदस्त गुस्सा है। मक्का से आए एक कड़े बयान में MWL ने इजराइली हमलों की निंदा करते हुए इसे अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन बताया और कहा कि यह क्षेत्रीय शांति को कमजोर करने की साजिश है।

अरब-इस्लामिक मंत्रिस्तरीय समिति का इजराइल पर कड़ा रुख

MWL के महासचिव शेख डॉ. मोहम्मद बिन अब्दुलकरीम अल-इस्सा ने बयान जारी कर कहा कि इजराइल के ये हमले मानवीय और अंतरराष्ट्रीय कानूनों का खुला उल्लंघन हैं। संगठन ने वेस्ट बैंक में 13 नई अवैध यहूदी बस्तियों की घोषणा और फिलिस्तीनियों को जबरन विस्थापित करने के इजरायली फैसले की कड़ी निंदा की।

MWL के अनुसार, “यह कदम जानबूझकर किसी भी शांतिपूर्ण समाधान की संभावनाओं को कमजोर कर रहे हैं और क्षेत्रीय स्थिरता के लिए बड़ा खतरा हैं।”

गाजा में खूनखराबा जारी, 900 से ज्यादा फिलिस्तीनियों की मौत

इजराइल ने हाल ही में गाजा पर तबाही मचाने वाले हमले शुरू कर दिए हैं, जिनमें अब तक 900 से अधिक फिलिस्तीनियों की जान जा चुकी है। इजराइल ने फिलिस्तीनियों को जबरन बाहर निकालने के लिए एक नई एजेंसी की स्थापना का ऐलान किया है, जिससे अरब देशों में भारी आक्रोश फैल गया है।

क्या है मुस्लिम वर्ल्ड लीग (MWL)?

MWL एक अंतरराष्ट्रीय इस्लामिक संगठन है, जो मुस्लिम देशों और समुदायों के बीच एकता व सहयोग बढ़ाने के लिए काम करता है। इसकी स्थापना 1962 में सऊदी अरब के मक्का में हुई थी और इसका मुख्य उद्देश्य इस्लामिक मूल्यों की रक्षा और मुस्लिमों के अधिकारों की सुरक्षा करना है।

क्या अब इजराइल पर बढ़ेगा अरब देशों का दबाव?

MWL के इस बयान के बाद सवाल उठ रहा है कि क्या अब अरब देश इजराइल के खिलाफ कड़े कदम उठाएंगे? क्या मुस्लिम वर्ल्ड इजराइल पर आर्थिक या कूटनीतिक प्रतिबंध लगाएगा? आने वाले दिनों में इस मुद्दे पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बड़ा प्रभाव पड़ सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *