उधमपुर। जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के मार्टा और जोफर गांव के घने जंगलों में सुरक्षा बलों ने एक बड़ा तलाशी अभियान शुरू किया है। अधिकारियों के अनुसार, इन इलाकों में 2 से 3 आतंकियों के छिपे होने की सूचना है। बुधवार को दो घंटे तक चली मुठभेड़ के बाद अब संयुक्त तलाशी अभियान जारी है।
एसएसपी आमोद अशोक नागपुरे ने बताया कि यह क्षेत्र बेहद दुर्गम है—जहां ऊँचे पहाड़, नीचे बहती नदी और घना जंगल सुरक्षा बलों के सामने चुनौती बना हुआ है। इसके बावजूद जवानों का मनोबल ऊँचा है और सभी दल पूरी तरह फिट हैं।
सुरक्षा बलों ने आतंकियों की घेराबंदी कर ली है ताकि वे भाग न सकें। मुठभेड़ जम्मू-कश्मीर पुलिस और अन्य बलों की संयुक्त कार्रवाई के दौरान शुरू हुई। नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इलाके की निगरानी और सघन तलाशी लगातार जारी है।