शाह अलर्ट

गाजा। इज़राइल और हमास के बीच जारी संघर्ष ने एक बार फिर भयावह रूप ले लिया है। इज़राइली सेना ने शुक्रवार रातभर गाजा पट्टी पर जबरदस्त हवाई हमले किए, जिसमें कम से कम 300 लोगों की मौत हो गई और सैकड़ों लोग घायल हो गए। मृतकों में बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। यह हमला जनवरी में लागू हुए सीजफायर के बाद का सबसे भीषण हमला माना जा रहा है।

नेतन्याहू का ऐलान – “हमास का अंत तय”

इज़राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इन हमलों को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा,”हमास के खिलाफ हमारी लड़ाई तब तक जारी रहेगी जब तक उसे पूरी तरह खत्म नहीं कर दिया जाता। सीजफायर को लेकर कोई ठोस प्रगति नहीं हुई, इसलिए हमने सैन्य कार्रवाई तेज कर दी है।”

इज़राइली सेना के प्रवक्ता के मुताबिक, हमास के ठिकानों, उसके नेताओं और बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया जा रहा है और इस हमले के दायरे को और बढ़ाने की योजना बनाई जा रही है।

48,000 से ज्यादा फलस्तीनी मारे गए, गाजा में तबाही की नई लहर

17 महीने से जारी इस संघर्ष में अब तक 48,000 से ज्यादा फलस्तीनी मारे जा चुके हैं और पूरा गाजा पट्टी तबाह हो चुका है। स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि हालिया हमले से स्थिति और भी भयावह हो गई है। गाजा के अस्पतालों में घायलों की भीड़ उमड़ पड़ी है, लेकिन वहां संसाधनों की भारी कमी है।

हमास ने दी चेतावनी – “बंधकों की जिंदगी अब खतरे में!”

हमास ने इज़राइली हमलों की निंदा करते हुए इसे “युद्ध अपराध” करार दिया। संगठन ने चेतावनी दी कि इन हमलों से बंधकों की सुरक्षा खतरे में पड़ गई है।

गौरतलब है कि हमास के पास अब भी 24 इज़राइली नागरिक बंधक हैं, जिनके बारे में कहा जा रहा है कि वे अभी जीवित हैं।

क्या फिर बढ़ेगा युद्ध?

विश्लेषकों का मानना है कि इज़राइल और हमास के बीच सीजफायर की रही-सही उम्मीदें अब पूरी तरह खत्म हो सकती हैं। इज़राइल की ओर से लगातार बढ़ते हमले इस बात के संकेत हैं कि यह लड़ाई जल्द खत्म होने वाली नहीं है।अब सवाल यह है कि क्या अंतरराष्ट्रीय समुदाय इस संघर्ष को रोकने के लिए कोई ठोस कदम उठाएगा या गाजा पट्टी और इज़राइल में तबाही का सिलसिला जारी रहेगा?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *