शाह अलर्ट

मुजफ्फरनगर से चयनित खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनाया

कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में दिनांक 4 व 5 जनवरी को नॉर्थ वेस्ट जोन कराटे चेम्पियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन कुरुक्षेत्र योग भवन हाल में किया गया जिसमें भारत के नॉर्थ वेस्ट जोन के अगल अलग राज्यो व जिलों से आए चयनित 800 खिलाडियों ने प्रतिभाग किया,

जिसमे डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन के तत्वावधान में मुजफ्फरनगर से चयनित खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनाया अपने भार वर्ग में कराटे फाइट में स्वर्ण पदक जीतने वाली, काव्या वत्स ने शानदार फाइट का प्रदर्शन कर पहला स्वर्ण पदक कैलाश सैनी के द्वारा प्राप्त किया और अपने माता-पिता और अपने गुरु जनों का नाम रोशन किया वही सिद्धांत सिंह ने अंडर 14 एज ग्रूप मे खेलते हुए फाइट मे रजत पदक प्राप्त किया व सब जूनियर काटा इवेंट मे स्वर्ण पदक प्राप्त कर सिद्धांत ने अपने गुरु जनौ व अपने परिजनों का नाम रोशन किया वहीं जीतने वाले अंन्ये खिलाड़ियों ने भी जिले व राज्य का नाम रोशन किया मुजफ्फरनगर से रेफरी के रूप में सेक्रेटरी जनरल शिहान राजेश कौशिक ने रेफरी जज की भूमिका निभाई उत्तर प्रदेश कराटे के संयुक पदाधिकारी सिंहान अमित गुप्ता,सिहान योगेश कालरा जी शिहान वैकुंठ जी ने खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *