शाह अलर्ट

नई दिल्ली। वक्फ कानून को लेकर समाज में फैली भ्रांतियों को दूर करने के उद्देश्य से भारतीय जनता पार्टी (BJP) अब पूरी तरह एक्शन मोड में आ गई है। पार्टी ने 20 अप्रैल से 5 मई तक ‘वक्फ सुधार जन जागरूकता अभियान’ चलाने का ऐलान किया है, जिसके तहत मुस्लिम समाज को इस कानून की असलियत और लाभों से अवगत कराया जाएगा।

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि यह पहल पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ाने की दिशा में एक अहम कदम है। “वक्फ संपत्तियों के बेहतर प्रबंधन और समाज के हित में इसके सकारात्मक उपयोग को लेकर सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है,” उन्होंने कहा।

10 अप्रैल को भाजपा के राष्ट्रीय कार्यालय में आयोजित एक कार्यशाला में जेपी नड्डा, केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने हिस्सा लिया। इस दौरान कार्यकर्ताओं को वक्फ संशोधन अधिनियम के मुख्य बिंदुओं और उसके सामाजिक-आर्थिक लाभों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

अब पार्टी प्रशिक्षित कार्यकर्ताओं को देशभर में भेजेगी जो मुस्लिम समुदाय से सीधा संवाद स्थापित कर इस कानून के प्रति जागरूकता बढ़ाएंगे। भाजपा का मानना है कि वक्फ कानून को लेकर समाज में कई गलतफहमियां हैं, जिनका दूर किया जाना जरूरी है।

इस कदम को भाजपा मुस्लिम समाज के साथ संवाद और संबंधों को मजबूत करने की दिशा में एक अहम पहल मान रही है। हालांकि, वर्तमान में यह मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है और कानूनी बहस जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *