सहारनपुर: यूपी के सहारनपुर जिले में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। भाजपा युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष योगेश रोहिला ने शनिवार दोपहर अपनी पत्नी और तीन बच्चों पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। इस हमले में 11 साल की बेटी श्रद्धा और दोनों बेटों की मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल है और अस्पताल में भर्ती है।
घटना कस्बा गंगोह के गांव सांगा-ठेड़ा की है, जहां योगेश रोहिला ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से इस वारदात को अंजाम दिया। गोलीबारी की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आरोपी को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने तीनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और वारदात में इस्तेमाल हथियार भी बरामद कर लिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह साजवान के अनुसार, घटना के पीछे के कारणों की जांच की जा रही है। इस जघन्य अपराध से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।