शाह अलर्ट

सिकंदर अली
ब्यूरो चीफ शाह अलर्ट

सहारनपुर/मुजफ्फरनगर
मीरापुर विधानसभा उपचुनाव मे Aimim प्रत्याशी रहे अरशद राणा का कद Aimim मे दिन पर दिन बढ़ता नजर आ रहा दिल्ली विधानसभा के चुनाव मे अरशद राणा Aimim के स्टार प्रचारक बनकर उभरे है और Aimim के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद असदउदीन ओवेसी से बढ़ती उनकी नजदीकी सहारनपुर की राजनीति मे बड़ा गुल खिला सकती है और 2029 के लोकसभा चुनाव मे अरशद राणा को सहारनपुर लोकसभा से चुनावी रण मे उतार सकते है!
विदित रहे अरशद राणा एक सीनियर पत्रकार होने के साथ साथ शाह अलर्ट के प्रधान सम्पादक भी है और उनका राजनीति मे एक बड़ा कद होने के साथ साथ सर्व समाज मे उनकी लोकप्रियता है!


अरशद राणा ने दिल्ली चुनाव प्रचार मे व्यस्त है उन्होंने दूरभाष पर हमारे ग्राउंड रिपोर्टर हसनैन को दूरभाष पर बताया की मेरे नेता सांसद असदुदीन है उनका जो निर्देश होगा वो उस पर खरा उतरेंगे और सहारनपुर लोकसभा जीतकर Aimim के पल्ले मे डालने का काम करेंगे दिल्ली चुनाव के बाद जल्द ही सहारनपुर पहुंचकर कार्यकर्ताओ व संगठन की बड़ी मीटिंग कर राजनीतिक हालात पर चर्चा करेंगे✍️
रिपोर्ट-हसनैन गौड़ ✍️

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *