मुजफ्फरनगर SSP अभिषेक सिंह ने की जनसुनवाई, जनता की शिकायतों का हुआ त्वरित निस्तारण
मुजफ्फरनगर, 28 फरवरी 2025: शासन द्वारा निर्गत आदेशों-निर्देशों के अनुपालन में आज पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा पुलिस कार्यालय में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में फरियादी अपनी शिकायतों को लेकर पहुंचे, जिनकी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना गया और उनके त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।
जनसुनवाई में विशेष रूप से महिला अपराधों से जुड़ी शिकायतों को गंभीरता से लिया गया। इन मामलों में तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए ‘क्विक रिस्पॉंस टीम (महिला विंग)’ को मौके पर भेजा गया, जिससे पीड़ितों को शीघ्र न्याय मिल सके।
पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन दिया कि जनता की शिकायतों का निवारण प्राथमिकता पर किया जाएगा और पुलिस प्रशासन कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए तत्पर रहेगा। उन्होंने कहा कि आमजन को पुलिस से संबंधित किसी भी समस्या के लिए बेझिझक जनसुनवाई में आकर अपनी बात रखनी चाहिए।