कई वर्षों से चल रहे विवाद का त्वरित निस्तारण, ग्रामीणों ने जताया आभार
मुज़फ्फरनगर (25 अप्रैल 2025)। जनपद मुजफ्फरनगर की तेज-तर्रार एसडीएम खतौली मोनालिसा जौहरी ने एक बार फिर अपनी निष्पक्ष कार्यशैली का परिचय देते हुए ग्राम गालिबपुर में सरकारी भूमि से अवैध कब्जा हटवाया। यह भूमि खसरा संख्या 1146, कुल क्षेत्रफल 0.158 हेक्टेयर (नाली व चकरोड हेतु आरक्षित) पर ग्रामवासी मोमिन आदि द्वारा गन्ने की फसल बोकर कब्जा कर लिया गया था।


ग्रामीणों को मिली राहत ग्रामवासियों ने बताया कि इस कब्जे के कारण उन्हें अपने खेतों पर आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। अवैध कब्जा हटने के बाद सभी ने राहत की सांस ली और SDM मोनालिसा जौहरी का आभार व्यक्त किया।
SDM मोनालिसा जौहरी का सख्त संदेश एसडीएम ने स्पष्ट किया कि:”सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।”
SDM की कार्यशैली की प्रशंसाक्षेत्रीय जनता ने कहा कि यह पहली बार हुआ है जब किसी अधिकारी ने इतनी तेजी से किसानों की समस्या सुनी और तुरंत समाधान किया। मोनालिसा जौहरी की ईमानदार और निष्पक्ष कार्यशैली की चारों ओर प्रशंसा हो रही है।