लखनऊ/श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले स्थित पर्यटन स्थल पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले के बाद उत्तर प्रदेश में सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया गया है। राज्य के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने सभी ज़िलों के पुलिस अधिकारियों को अलर्ट रहने और सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के निर्देश दिए हैं।
हमले के मद्देनजर नेपाल से सटी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है। इसके साथ ही प्रदेश के प्रमुख बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में पुलिस की मौजूदगी बढ़ा दी गई है। यूपी पुलिस को किसी भी संभावित खतरे से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा गया है।
बता दें कि मंगलवार को पहलगाम में आतंकियों ने विदेशी पर्यटकों को निशाना बनाते हुए हमला किया, जिसमें नेपाल और यूएई के नागरिकों समेत कई लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। पूरी दुनिया ने इस घटना की निंदा की है, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हालात पर नज़र बनाए हुए हैं।
भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा बैसरन, पहलगाम व अनंतनाग के सामान्य क्षेत्र में संयुक्त तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। सेना की ओर से बताया गया कि घायल पर्यटकों को तत्काल उपचार के लिए अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
घटना के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तत्काल श्रीनगर पहुंचे और एक उच्चस्तरीय सुरक्षा समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, जम्मू-कश्मीर के डीजीपी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। गृह मंत्री बुधवार को हमले वाली जगह का दौरा करेंगे और श्रीनगर के अस्पताल में भर्ती घायल पर्यटकों से मुलाकात करेंगे।
सरकार का स्पष्ट संदेश है—दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें जल्द ही कानून के कटघरे में लाया जाएगा।