शाह अलर्ट

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के लोधी रोड स्थित आंध्र एसोसिएशन ऑडिटोरियम में डीपीआईएएफ (DPIAF) द्वारा सेकंड मिनिस्टर, एमपी एंड एमएलए गोल्ड अवार्ड 2025 का भव्य आयोजन किया गया। इस खास समारोह में देशभर से आए जनप्रतिनिधियों, मंत्रियों, सांसदों और विधायकों को उनके सामाजिक और जनसेवा कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में शामिल हुए गणमान्य अतिथि इस समारोह के मुख्य अतिथि थे — प्रोफेसर डॉ. जगदीश मुखी, जो असम , मिजोरम, नागालैंड और मणिपुर के पूर्व राज्यपाल रह चुके हैं। विशेष अतिथि के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित थे:

पुरुषोत्तम रूपाला – लोकसभा सांसद एवं पूर्व मत्स्य पालन, पशुपालन व डेयरी मंत्रीरामदास अठावले – राज्यसभा सांसद एवं सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष

सम्मानित हुए ये जनप्रतिनिधि कार्यक्रम के दौरान विभिन्न राज्यों के जनप्रतिनिधियों को बेस्ट आइकॉन अवॉर्ड्स से नवाजा गया, जिनमें प्रमुख नाम शामिल हैं:डॉ. रमेश्वर तेली – राज्यसभा सांसद, असम | बेस्ट आइकॉन सांसद (असम)जुगल किशोर शर्मा – लोकसभा सांसद | बेस्ट आइकॉन सांसद (जम्मू-कश्मीर)शंकर लालवानी – लोकसभा सांसद | बेस्ट आइकॉन सांसद (मध्यप्रदेश) डॉ. के. लक्ष्मण – राज्यसभा सांसद एवं ओबीसी मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष | बेस्ट आइकॉन सांसद (तेलंगाना)डॉ. एम. चूबा आओ – भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, नागालैंड मार्केफेड अध्यक्ष | आइकॉन मंत्री (नागालैंड) ममता मोहनता – राज्यसभा सांसद | बेस्ट आइकॉन सांसद (ओडिशा) बुधराई टुडू – विधायक | बेस्ट आइकॉन विधायक (पश्चिम बंगाल)श्रीकांत महता – मंत्री, पश्चिम बंगाल | बेस्ट आइकॉन मंत्री (पश्चिम बंगाल)दिनेश बेदवाल प्रजापति – हरियाणा ग्रामीण विकास चेयरमैन, मनरेगा | विशेष सम्मान

दादा साहेब फाल्के की स्मृति में बनेगा 9 फीट का स्टैचू समारोह के दौरान डॉ. रमेश्वर तेली और असम डीपीआईएएफ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लॉर्ड दास ने यह संकल्प लिया कि जल्द ही गुवाहाटी, असम में दादा साहेब फाल्के का 9 फीट ऊंचा स्टैचू स्थापित किया जाएगा।

संस्थापक कल्याणजी जाना का आभार कार्यक्रम के आयोजक और डीपीआईएएफ के संस्थापक कल्याणजी जाना ने कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान देने वाले सभी प्रतिभागियों, मेहमानों और समाजसेवियों का आभार जताया।इस भव्य आयोजन में इंटरनेशनल अवार्डी और प्रमुख समाजसेवी विपुल जैन बागपत समेत देशभर से सैकड़ों विशिष्ट जन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *