देवबन्द कोतवाली पर मुकदमा दर्ज होने के बाद पूर्व दर्जा राज्य मंत्री एवं सपा नेता ईशा रज़ा बोले उनके विरुद्ध राजनैतिक षड्यंत्र के तहत दर्ज हुआ मुकदमा बेबुनियाद एवं निराधार
सिकंदर अली
डिस्ट्रिक्ट ब्यूरो चीफ शाह अलर्ट न्यूज़✍️
देवबन्द✍️
सपा नेता एवं पूर्व दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री ईशा रज़ा नकवी ने कहा की वर्ष 2002 मे उनके द्वारा एक सम्पत्ति बैनामे से क्रय की गयी थी और 2005 मे बैनामे से ही विक्रय कर दी गयी है उनके विरुद्ध मा. न्यायालय के आदेश पर जो मुकदमा देवबन्द कोतवाली पर दर्ज हुआ है वो एक षड्यंत्र के तहत दर्ज हुआ जो बे बुनियाद व निराधार है जिसमे कोई सत्यता नहीं है उन्हें स्थानीय पुलिस अधिकारियो पर पूरा भरोसा है की वो निष्पक्ष जांच कर हमें न्याय देंगे और जल्द ही साक्ष्य के साथ पुलिस अधिकारियो से मिलकर अपना पक्ष रखेंगे!
सय्यद ईशा रज़ा नकवी ने बताया की नगर मे कुछ ऐसे लोग सक्रिय है जो मा. न्यायालय का सहारा लेकर थानो पर मुकदमे दर्ज कराते है और फिर फैसलों के नाम पर ब्लैक मैलिंग करते है ऐसे असामाजिक तत्वों व स्कैम के बारे मे पुलिस अधिकारियो को अवगत कराया जायेगा✍️
रिपोर्टर-हसनैन गौड़