लोसभा प्रभारी बनने के बाद घर पर सहारनपुर लोकसभा के प्रभारी अरशद राणा ने दी कांग्रेस नेता यूनुस मलिक को मुबारकबाद
मुजफ्फरनगर। अरशद राणा बोले हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी व U.P के प्रभारी सैयद शाकिर अली और पूरी कांग्रेस पार्टी ने जो विश्वास हमारे ऊपर जताया हैं उसे हम कभी भी खोने नहीं देंगे ।
लोकसभा चुनाव में रात दिन जनता के बीच जाकर मतदान जागरूकता की भी जानकारी हम जरूर जन-जन तक पहुंचाएंगे क्योंकि वोट बहुत ही अनमोल होता है हर वोट का डालना बहुत जरूरी होता है इस वजह से सभी की जिम्मेदारी है कि अपना वोट करें और गठबंधन प्रत्याशी को जिताकर एक ऐतिहासिक फैसला देशहित में करें क्योंकि इस वक्त कांग्रेस पार्टी ही एक आपके अधिकारौ की लड़ाई लड़ रही है और कांग्रेस ही आपके अधिकारों की लड़ाई लड़ेगी इस वक्त देश में विपक्ष को खत्म करने की पुरजोर जो कोशिश चल रही है 2024 लोकसभा चुनाव में सभी देशवासियों को चाहिए कि अपना वोट बहुत सोच समझकर करें।
कार्यक्रम के दौरान सभी साथियों ने अपनी अपनी बात रखें वहीं यूनुस मालिक बोले कि जो जिम्मेदारी मिली है उसको पूर्ण तरीके से निभाएंगे और किसी भी सूरत में अपनी जिम्मेदारी से नहीं हटेंगे कार्यक्रम के दौरान अरशद राणा के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं ।
हाजी ममनून युसूफ मलिक रिजवान सलमानी साहिल मलिक मोहम्मद अहमद सोनू गौड़ नासिर गॉड जहांगीर गॉड शहजाद गॉड प्रधान मेहताब और सब साथी मौजूद रहे ।