सिकंदर अली
ब्यूरो चीफ शाह अलर्ट
देवबन्द:- मोहल्ला बडजियालहक मे सालो से अर्धनिर्मित बेसमेंट मे कबूतर पकड़ने के चक्कर मे भरे पानी मे करंट आने से दो सगे भाइयो उज़ेफ (14 वर्ष )व सुफियान (8 वर्ष)की मौत हो गयी दो मासूम बच्चों की मौत की खबर से परिजनों मे कोहराम मचा हुआ है दोनों मासूम बच्चों को हॉस्पिटल ले जाने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया पुलिस अधिकारी मोके पर मौजूद!
रिपोर्टर-हसनैन गौड़