शाह अलर्ट

मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन Times now समूह द्वारा आयोजित मातृ शक्ति समारोह में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अन्तर्गत गठित स्वयं सहायता समूह की 19 चैम्पियन दीदीयों को. आज होटल ताज लखनऊ में आयोजित समारोह में महामहीम राज्यपाल (उत्तर प्रदेश) महोदया द्वारा सम्मानित किया गया।

आज दिनांक *23-12-2023* को Times now समूह द्वारा आयोजित मातृ शक्ति समारोह में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अन्तर्गत गठित स्वयं सहायता समूह की 19 चैम्पियन दीदीयों को आज होटल ताज लखनऊ में आयोजित समारोह में महामहीम राज्यपाल ( उत्तर प्रदेश ) महोदया द्वारा सम्मानित किया गया।

प्रदेश के 19 चैम्पियन दार्दियों में जनपद मुजफ्फरनगर की विद्युत सखी – श्रीमती बबीता द्वारा -पदेश में सर्वाधिक विद्युत बिल का कलेक्शन किया गया‚ जिसके फलस्वरूप इस पुरस्कार /सम्मान की हकदार बनी ।*ग्राम पंचायत से संबंधित शिकायत करने हेतु अपने स्मार्टफोन में जन शिकायत ऐप नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से डाउनलोड करें

https://bit.ly/jan-shikayat-mobile-app

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *