मुज़फ्फरनगर l स्वास्थ्य विभाग ,जिलाधिकारी महोदय श्री अरविन्द मल्लप्पा बंगारी एवं मुख्य चिकित्साधिकारी श्री महावीर सिंह फौजदार के निर्देशानुसार आज दिनॉक *29-12-2023* में जनपद के समस्त सीएचसी/पीएचसी पर उपलब्ध डॉक्टरों को अपनी उपस्थिति दर्शाने हेतु अपने कार्यालय में उपस्थित होकर फोटो भेजने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके अनुपालन में MOIC जानसठ, MOIC चरथावल, MOIC पुरकाजी , MOIC गालिबपुर, MOIC शाहपुर एवं MOIC मेघाखेड़ी के द्वारा अपनी एवं अन्य डाक्टरों की उपस्थिति फोटोस द्वारा उपलब्ध कराई गई।
ग्राम पंचायत से संबंधित शिकायत करने हेतु अपने स्मार्टफोन में जन शिकायत ऐप नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से डाउनलोड करें⬇️⬇️