25वीं अन्तर्जनपदीय पुलिस क्रिकेट प्रतियोगिता के दौरान आज दिनांक 11.12.2023 को खेले गए एलीमिनेटर मैच का परिणाम निम्नवत है-
एलीमिनेटर मैच – जनपद मुजफ्फरनगर तथा जनपद गाजियाबाद के मध्य खेला गया जिसमें जनपद गाजियाबाद की टीम द्वारा जनपद मुजफ्फरनगर को 03 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया गया। मैच में जनपद मुजफ्फरनगर की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 165 रन बनाकर गाजियाबाद के सामने चुनौती पूर्ण लक्ष्य रखा। जिसमें आरक्षी जगत सिंह ने 52 रन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन महोदय ने 47 रन का योगदान दिया।
जनपद गाजियाबाद की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए खिलाडी भोला सिंह ने 39 रन व कुलदीप सिंह ने 27 रन की अच्छी पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई। मुजफ्फरनगर की तरफ से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजीव सुमन महोदय व मनीष राणा ने 02-02 विकेट प्राप्त किए। मैन ऑफ दा मैच भोला चौधरी को चुना गया।