नई दिल्ली । मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ से विधानसभा चुनाव जीतने वाले भारतीय जनता पार्टी के दस सांसदों ने लोकसभा से इस्तीफा दे दिया है।
सांसदों ने बुधवार को अपना इस्तीफ़ा लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को सौंप दिया।
इस्तीफ़ा देने वालों मध्य प्रदेश के पांच सांसद हैं जिनमे नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद सिंह पटेल, रीति पाठक, राव उदय प्रताप सिंह और राकेश सिंह शामिल है। इसके अलावा राजस्थान के सांसद दीया कुमारी, राज्यवर्धन राठौड़, और किरोड़ी लाल मीणा ने भी इस्तीफा दे दिया है जबकि छत्तीसगढ़ के सांसदों में अरुण साव व गोमती साइ ने भी इस्तीफा दिया है।
गौरतलब है कि पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 21 सांसदों को विधानसभा चुनाव में उतारा था, जिनमें से 12 ने जीत हासिल की थी। वहीं चुनाव जीतने वाले दो अन्य सांसद बाबा बालकनाथ और रेणुका सिंह ने अभी अपना इस्तीफा नहीं दिया है।
More Stories
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) से घोषित हुई सहारनपुर जिला कमेटी
औरंगजेब कब्र विवाद: VHP और बजरंग दल के 8 कार्यकर्ताओं ने किया सरेंडर,
7 फेरों के 15 टुकड़े: प्यार, विश्वासघात और हत्या की खौफनाक दास्तां