शाह अलर्ट

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा किया गया थाना भोपा का औचक निरीक्षण, सम्बन्धित को दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश।

 अवगत कराना है कि आज दिनांक 07.02.2024 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा थाना भोपा का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान महोदय द्वारा सर्वप्रथम महिला हेल्प डेस्क को गहनता से जाँचा परखा गया जिसमें आवेदिका/आने वाली पीड़िता का नाम,पता आदि एवं समस्या का स्पष्ट उल्लेख तथा समस्या निराकरण हेतु की गयी कार्यवाही एवं समस्या के निदान का विवरण उल्लेखित के संबंध में जानकारी की गयी। तदोपरान्त थाना कार्यालय में रखे अभिलेखों के रखरखाव तथा अद्यतन स्थिति देखी गई। महोदय द्वारा त्यौहार रजिस्टर, टॉप-10 अपराधियों की सूची, अपराध रजिस्टर, ग्राम रजिस्टर, चुनाव रजिस्टर, भूमि  विवाद रजिस्टर आदि महत्वपूर्ण अभिलेखों का का अवलोकन किया गया तथा अभिलेखों को अद्यावधिक रखने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। इसके साथ ही महोदय द्वारा अपराधियों पर और अधिक प्रभावी कार्यवाही करने एवं नये सिरे से टॉप-10 अपराधियो को चिन्हित कर वैधानिक कार्यवाही करने,  गैंगस्टर अधि0 के अन्तर्गत पंजीकृत अभियोगों में धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही कर अपराधियों की संपत्ति के जब्तीकरण की कार्यवाही करने, हिस्ट्रीशीटर्स की समय-समय पर चैकिंग करने एवं फ्लाई सीट में चेकिंग की प्रविष्टियां पूर्ण कराने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया । इसके साथ ही महोदय द्वारा थाने पर मौजूद पुलिसकर्मियों से वार्ता कर उनकी समस्याओं को जानकर तत्काल निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया तथा पुलिसकर्मियों को जनता के प्रति अच्छा व्यवहार रखने एवं लम्बित विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण हेतु थाना प्रभारी भोपा को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *