बैठक में समस्त पैट्रोल पंप स्वामियो को अवाश्यक दिशा निर्देश दिये गये|
आगामी त्योहारों में कानून व्यवस्था के दृष्टिगत आज दिनांक 15.10.2024 को समय अपराहन 01.00 बजे तहसील खतौली में एसडीएम खतौली मोनालिसा जौहरी की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गयी।
जिसमें पूर्ति निरीक्षक व पूर्ति लिपिक तहसील खतौली क्षेत्रान्तर्गत समस्त डीजल/पेट्रोल पम्प के स्वामी द्वारा प्रतिभाग किया गया।
एसडीएम मोनालिसा जौहरी ने बैठक में समस्त पैट्रोल पंप स्वामियों को निम्न बिन्दुओं पर निर्देशित किया गया -👇
- किसी भी दशा में पेट्रोल की बिक्री बोतल या कैन में अथवा ऐसे किसी भी बर्तन में नहीं की जायेगी। जिससे उक्त के दुरूपयोग किये जाने की संभावना हो।
- सुनिश्चित करेंगें कि डीजल/पेट्रोल में किसी प्रकार का अपमिश्रण की शिकायत न मिले।
- अनाधिकृत भण्डारण व स्टाॅक वैरिएशन न हो।
- स्टाॅक व बिक्री सम्बन्धी रिकाॅर्ड अपडेटेड रूप से रखा जाये।
- मुफ्त हवा, पेयजल सुविधा, स्वच्छ प्रसाधन सुविधा, अग्निशमन यंत्र तथा प्राथमिक उपचार किट का रखरखाव सुनिश्चित करेंगें।
- तद्दिनांक के मूल्य की सूचना सहज दृश्य, स्थान पर डिस्पेंसिंग यूनिट पर दर्ज रखेंगे।
उपरोक्त निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करने के निर्देशों के साथ बैठक समाप्त की गयी।