Breaking
24 Apr 2025, Thu

वाहनों में लगे हूटर, सायरन, प्रेशर हॉर्न आदि को उतरवाकर वाहन चालकों को दी गयी सख्त हिदायत ।

शाह अलर्ट

जनपद में यातायात व्यवस्था सुदृढ करने हेतु यातायात पुलिस द्वारा चलाया गया सघन चेकिंग अभियान।

मुजफ्फरनगर। (Shah Alert)

अवगत कराना है कि शासन द्वारा निर्गत निर्देशों के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्ष अभिषेक सिंह के निर्देशन में जनपद मुजफ्फरनगर में यातायात व्यवस्था सुदृढ रखने हेतु आज दिनांक 15.06.2024 को यातायात पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।

इस दौरान मुजफ्फरनगर यातायात पुलिस द्वारा वाहनों की सघन चेकिंग की गयी तथा चेकिंग अभियान के दौरान वाहनों में अवैध रूप से लगे हूटर, सायरन, प्रेशन हॉर्न, लाल-नीली बत्ती, काली फिल्म, पुलिस कलर को उतरवा कर विधिक कार्यवाही/चालान किये गये तथा वाहन चालकों को भविष्य में ऐसी पुनरावृत्ति न करने की सख्त हिदायत दी गयी। इसी क्रम में मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा सम्पूर्ण जनपद में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है तथा यायाताय नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *