Breaking
24 Apr 2025, Thu

सर्वोत्तम कैडेट रैली प्रतियोगिता का एसएसपी संजीव सुमन ने किया शुभारम्भ

शाह अलर्ट

मुजफ्फरनगर । दीपचन्द्र ग्रेन इण्टर कॉलेज में किया गया सर्वोत्तम कैडेट रैली प्रतियोगिता का शुभारम्भ, बतौर मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजीव सुमन द्वारा प्रतियोगिता का किया गया शुभारम्भ, छात्रों का उत्साहवर्धन कर दीं उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं। दीपचन्द्र ग्रेन इण्टर कॉलेज में 03 दिवसीय सर्वोत्तम कैडेट रैली प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

उक्त प्रतियोगिता का शुभारम्भ आज बतौर मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर संजीव सुमन महोदय एवं जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निरवाल महोदय द्वारा ध्वजारोहण कर किया गया। इसके पश्चात छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए तथा स्कूल प्रबंधन स्टॉफ द्वारा महोदय को फूलमाला पहनाकर, बुके तथा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि स्काउट गाइड अनुशासन सिखाने की एक संस्था है। इसमें सभी को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। स्काउटिंग बच्चों में देशभक्ति का जज्बा पैदा करता है। छात्र अपनी प्रतिभा पहचानें और चुनौतियों को स्वीकार करें क्योकिं छात्रों का अनुशासित जीवन राष्ट्र को बुलंदियों तक पहुंचाने में समर्थ है। इस दौरान स्कूल के प्रबंधन स्टॉफ एवं अध्यापकगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *