नई दिल्ली ।भविष्य की ओर कदम बढ़ाते हुए स्पेस वल्र्ड ग्रुप ने आज आधुनिक वेंचर काॅन्स्टल के लाॅन्च की घोषणा की, जिसकी स्थापना 2023 में की गई है। काॅन्सटल दुनिया भर के लोगों, कारोबारों एवं समुदायों के लिए विशेष रूप से तैयार किए गए विश्वस्तरीय डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर समाधान उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।
2021 में एक उल्लेखनीय कदम के बाद यह लाॅन्च किया गया, जो स्पेस वल्र्ड ग्रुप के लिए महत्वपूर्ण वर्ष साबित हुआ, जब ब्रूकफील्ड-स्पाॅन्सर्ड टाॅवर इन्फ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट (टाॅवर इनविट) ने 150 मिलियन डाॅलर के साथ सफलतापूर्वक स्पेस टेलीइन्फ्रा प्रा. लिमिटेड का अधिग्रहण किया था।
काॅन्स्टल के साथ दूरदर्शी यात्रा की शुरूआत करें और डिजिटल कनेक्टिविटी को सक्षम बनाएं
भारत के तीव डिजिटल रूपान्तरण को देखते हुए काॅन्स्टल कारोबारों को व्यापक राष्ट्रव्यापी कवरेज के साथ सशक्त बनाने और कारोबारों को कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने के लिए तैयार है। वर्तमान में अच्छी गुणवत्ता के फाइबर की कमी है क्योंकि मौजूदा फाइबर को कुछ निर्धारित उपभोक्ताओं को ध्यान में रखते हुए ही डिज़ाइन किया जाता है। ऐसे में उच्च क्षमता के भरोसेमंद नेटवर्क इन्फ्रास्ट्रक्चर की ज़रूरत है, उपभोक्ताओं की ज़रूरत के अनुसार प्रत्यास्थ हो।
डिजिटल इंडिया के राष्ट्रीय उद्देश्य के अनुरूप काॅन्स्टल कारोबारों को सहज एवं सशक्त डिजिटल कनेक्टिविटी के साथ सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। यह वेंचर बेजोड़ नेटवर्क इन्फ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध कराकर आज के डिजिटल दौर में कारोबारों के लिए डेटा कनेक्टिविटी को सुनिश्चित करेगा।
उपलब्ध कराई जाने वाली सर्विसेज़
अंकित गोयल, संस्थापक एवं चेयरमैन स्पेस वल्र्ड ग्रुप ने कहा, ‘‘काॅन्स्टल का मुख्य उद्देश्य ऐसी सर्विसेज़ उपलब्ध कराना है जो उद्योग जगत में नए मानक स्थापित करें। हम अने उपभोक्ताओं एवं बिज़नेस पार्टनर्स की सुविधानुसार बैण्डविड्थ स्पेसिफिकेशन, कन्ज़प्शन माॅडल और स्केल की प्रत्यास्थता उपलब्ध कराना चाहते हैं।’’
मुख्य पेशकश
उनके द्वारा उपलब्ध कराई जाने वाली मुख्य सेवाओं में शामिल हैं, 100 फीसदी अपटाईम और लो लेटेन्सी के साथ आॅन-डिमांड सर्विस, पाथ का काॅन्फीगरेशन और कनेक्टिविटी सर्विसेज़ की आॅटोमेटेड खरीद। वे प्रमुख डिजिटल हब्स को कनेक्ट करते हैं और उनका अपना समर्पित फाइबर नेटवर्क है जो सर्विसेज़ पर बेहतर नियन्त्रण, गुणवत्ता, पैमाना एवं पूर्वानुमान देता हैं।
वे डार्क फाइबर, प्राइवेट लाईन्स, लो लेटेन्स कनेक्टिविटी समाधान, सीएलएस ब्लैक-हाॅल और क्लाउड इंटरकनेक्ट सर्विसेज़ भी उपलब्ध कराते हैं।
हालांकि, DIaaS (Digital Infrastructure as a Service) Iप्लेटफाॅर्म उनकी सबसे आधुनिक पेशकश है। सभी प्रकार की नेटवर्किंग आवश्यकताओ,ं उपभोक्ता उन्मुख यूआई/यूएक्स पारदर्शिता, नियन्त्रण, एनालिटिक्स, सेवाओं की तीव्र डिलीवरी के साथ यह ऐसा प्लेटफाॅर्म है जो कारोबारों को नियन्त्रित करता है। यह एकमात्र निष्पक्ष प्लेटफाॅर्म है जिसका अपना आधुनिक फाइबर असेट है; जो टेल्को, ओटीटी, आईएसपी, डेटा सेंटर, सरकारी परियोजनाओं आदि को सर्वश्रेष्ठ सेवाएं प्रदान करता है।
राधे आर शर्मा, सह-संस्थापक एवं निदेशक,स्पेस वल्र्ड ग्रुप ने इस अवसर पर कहा ‘‘स्पेस वल्र्ड ग्रुप के भाग के रूप में काॅन्सटल सहज एवं बेजोड़ डिजिटल सुविधाएं उपलब्ध कराने की ग्रुप की प्रतिबद्धता के अनुरूप कार्यरत है। इस लाॅन्च के साथ हम अपने उपभोक्ताओं एवं बिज़नेस पार्टनर्स की विश्वसनीयता, लेटेंसी एवं स्केलेबिलिटी की समस्याओं को हल करना चाहते हैं। भरोसेमंद फाइबर कनेक्टिविटी इन्फ्रास्ट्रक्चर अब जनरेटिव एआई माॅडल, डेटा सेंटर के विस्तार और 5 जी नेटवर्क रोलआउट से कहीं बढ़कर है। काॅन्स्टल ने देश के सबसे बड़े निष्पक्ष आॅप्टिकल फाइबर नेटवर्क प्लेयर बनने की योजना बनाई है।
आने वाला समय- एक बेहतर कल
काॅन्स्टल की स्थापना के साथ स्पेस वल्र्डग्रुप ने अपने आप को दूरसचंार उद्योग को सेवाएं प्रदान करने वाले अग्रणी संगठन के रूप में स्थापित कर लिया है, जो भारत में कनेक्टिविटी के भविष्य को नया आयाम दे रहा है। ग्रुप उत्कृष्टता, इनोवेशन, विश्वसनीयता, सहज कस्टमर सर्विस की दिशा में अपने प्रयासों को जारी रखते हुए देश भर में डिजिटल कनेक्टिविटी को आधुनिक बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
समय है सब कुछ
काॅन्स्टल भारत का सबसे बड़ा डिजिटल कनेक्टिविटी इन्फ्रास्ट्रक्चर प्लेटफाॅर्म होगा, जिसने 500 मिलियन डाॅलर की कैपेक्स योजना बनाई है।
भारत की डेटा विकास की कहानी बेहद महत्वपूर्ण है जहां सही समय पर सही मंच उपलब्ध कराना ज़रूरी है। इसी प्रयोजन से बिज़नेस की योजनाओं के लिए 500 मिलियन डाॅलर की ज़रूरत है। स्पेस वल्र्ड ग्रुप डार्क फाइबर रोल-आउट और एक्टिव इन्फ्रास्ट्रक्च के लिए काॅन्स्टल में शुरूआती पूंजी लगा रहा है।
स्पेस वल्र्ड पहले से चुनिंदा महानगरों में 2000 किलोमीटर के फाइबर नेटवर्क का काम शुरू कर चुका है। 2024 के पहले छह महीने में इसकी नेशनल लोंग डिस्टेंस लाईन की उल्लेखनीय क्षमता होगी। साथ ही उन्होंने नेटवर्क इंटरफेस में भी उल्लेखनीय प्रगति की है और एक्टिव नेटवर्क उपकरणों की खरीद का काम शुरू कर दिया है। कंपनी मौजूदा रोल-आउट के लिए भावी उपभोक्ताओं की ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए अपनी टेक्नोलाॅजी प्लानिंग टीम के साथ मिलकर काम कर रही है।
Space World Group , modern venture console,Brookfield-Sponsored Tower Infrastructure Trust ,Tower InvIT, Ankit Goel