मुंबई । मुंबई बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की आने वाली फिल्म ‘टाइगर 3’ का पहला गाना लेके प्रभु का नाम का रिलीज हो गया है।
यश राज फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म टाइगर 3 के पहले गाना प्रभु का नाम का में सलमान खान और कैटरीना कैफ की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। इस गाने में प्रीतम का म्यूजिक, अरिजीत सिंह, निकिता गांधी की आवाज और अमिताभ भट्टाचार्य की लिरिक्स हैं। इस 65
‘ टाइगर 3 से पहले इस फ्रेंचाइजी के दो पार्ट एक था टाइगर (2012) और टाइगर जिंदा है (2017) रिलीज हो चुके हैं।फिल्म टाइगर 3 का निर्देशन मनीष शर्मा ने किया है। टाइगर 3 में सलमान खान, कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी की मुख्य भूमिका है। टाइगर 3 इस साल दीवाली के मौके पर हिंदी, तेलुगु और तमिल में रिलीज होगी।
More Stories
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) से घोषित हुई सहारनपुर जिला कमेटी
“सुनीता विलियम्स की वापसी: अंतरिक्ष से वापसी के पहले दिन के बाद क्या होता है?”
दैनिक शाह अलर्ट 19 मार्च 2025