मुजफ्फरनगर । कार्यवाही न होने पर आमरण अनशन की घोषणा की
मरीज मरेगा तो हम भी जिंदा नहीं रहेंगे। हमारी सांस मरीज की सांसों तक बाकी रहेगी : शुजाअत राणा**मुजफ्फरनगर।* समाजसेवी शुजाअत राणा ने निर्वाल हॉस्पिटल के खिलाफ धरने पर बैठने की घोषणा करते हुए कहा कि यदि निर्वाल हॉस्पिटल व डॉक्टर्स के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती तो वह पीड़ित मरीज समेत उसके बीवी बच्चो के साथ धरने पर बैठेंगे और उन्होंने कहा कि आमरण अनशन भी करेंगे। मरीज के साथ साथ खुद भी भूखे प्यासे क्लेट्रेट पर मर जायेंगे, लेकिन गरीब मजलूम की आवाज दबने नहीं देंगे। दरअसल सर्कुलर रोड़ पर स्थित निर्वाल हॉस्पिटल में भौकरहेड़ी निवासी समसुद्दीन ने 2 माह पहले पिथ की थैली का ऑपरेशन कराया था, लेकिन ऑपरेशन के दौरान निर्वाल हॉस्पिटल में समसुद्दीन की बड़ी आंत काट दी थी, और टॉयलेट का रास्ता पेट से करके मरीज को दरबदर की ठोकरें खाने को छोड़ दिया था।डॉक्टर व उसके हॉस्पिटल के खिलाफ वरिष्ठ समाजसेवी शुजाअत राणा ने अब धरने पर बैठने की घोषणा कर दी है। उन्होंने कहा मरीज मरेगा तो हम भी जिंदा नहीं रहेंगे। हमारी सांस मरीज की सांसों तक बाकी रहेगी, और इसका जिम्मेदार निर्वाल हॉस्पिटल व डॉक्टर होगा।