बलिया । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने तीन राज्यों के चुनाव परिणामों से कांग्रेस को सबक लेने की नसीहत दी है।शिवपाल यादव ने सोमवार को यहां पत्रकाराें से बातचीत में कहा कि राजस्थान,छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणाम से कांग्रेस को सबक लेना चाहिए। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए इंडिया गठबंधन को मजबूत करके ही चुनाव लड़ना चाहिए। हमारे सभी लोग समीक्षा करेंगे। जो भी रिजल्ट आया है , जनता का जनादेश है । सबको स्वीकार करना पड़ेगा।2024 के लोकसभा चुनाव में इण्डिया गठबंधन के साथ मिलकर चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसका फैसला राष्ट्रीय नेतृत्व करेगा। उन्होंने जोर देकर कहा है कि इंडिया गठबंधन लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बना है । सभी राष्ट्रीय नेता बातचीत करेंगे और चुनाव की तैयारी करेंगे ।उन्होंने यह पूछे जाने पर कि क्या बसपा को साथ लिए बगैर उत्तर प्रदेश में भाजपा को शिकस्त दी जा सकती है, इस सवाल के ज़वाब में यादव ने कहा कि बसपा सुप्रीमो मायावती पहले भाजपा से दूरियां बनाएं। सपा उत्तर प्रदेश में भाजपा को हराने में सक्षम है। उन्होंने योगी सरकार को हर मोर्चे पर फिसड्डी करार दिया और कहा कि योगी सरकार फेल है । 30 फीसदी बजट भी खर्च नहीं कर पाई। कानून व्यवस्था भी ध्वस्त हो गई है।
शिवपाल यादव की कांग्रेस को नसीहत विधानसभा चुनाव के नतीजों से सबक ले
ByArshad Rana
Dec 4, 2023 #9917333 300, #Arshad Rana, #Muzaffarnagar, #Shah Alert, #Uttar Pradesh, #शाह अलर्ट