कैराना। (Shah Alert) आज दिनांक 7 जून 2024 को कांग्रेस पार्टी इंडिया गठबंधन नव निर्वाचित सांसद को बधाई देने पहुंचे शामली शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष लोकेश कटारिया एवं ओम कुमार गांव खेडी करमू व शहर कांग्रेस कमेटी महासचिव राजकमल जी व दिलशाद अहमद जी शहर कांग्रेस कमेटी के सचिव सोनू कुमार जी मुकेश कुमार जी व शहर कांग्रेस अध्यक्ष लोकेश कटारिया ने नव निर्वाचित सांसद इकरा हसन को कैराना लोकसभा चुनाव जीत पर बधाई के साथ साथ उनका फूल मालाओ सें जोरदार स्वागत किया और इकरा हसन सासंद जी की माता तबस्सुम हसन पूर्व सांसद जी को शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष लोकेश कटारिया जी ने उनसे भी मुलाकात की और उनको बाबासाहब डा बीआर अंबेडकर जी मूर्ति भेट की और इकरा हसन सासंद जी ने शामली शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री लोकेश कटारिया जी सें कहा की आपकी और कांग्रेस पार्टी के सभी कार्यकर्ताओ ने रात दिन मेहनत का ही नतीजा है और इकरा हसन सासंद जी ने कहा की शपथ के बाद सभी कार्यकर्ताओ से मुलाकात हो और कहा की इंडिया गठबंधन के हर एक कार्यकर्ताओ को समान हो