मेरठ रोड मुजफ्फरनगर शाह टावर पर समर्थक पहुंचे मुबारकबाद देने । अरशद राना बोले जो विश्वास कांग्रेस पार्टी ने मेरे ऊपर किया है उस सम्मान को कायम रखने में सर्व समाज के साथ-साथ गाडा बिरादरी इस सम्मान को बडे सम्मान के साथ लोकसभा चुनाव में इमरान मसूद को संसद भेजकर इस सम्मान को बढाने का काम करेगी ।
अरशद राणा आते है गाड़ा समाज से, कांग्रेस ने फेका इक्का ! अरशद राणा के चुनाव प्रभारी बनने से बदलेंगे चुनावी समीकरण l
सिकंदर अली ब्यूरो चीफ शाह अलर्ट
सहारनपुर । मुजफ्फरनगर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं शाह अलर्ट के प्रधान सम्पादक अरशद राणा को कांग्रेस ने बड़ी जिम्मेदारी देते हुए सहारनपुर लोकसभा चुनाव का प्रभारी घोषित किया है ।
अरशद राणा एक जानी मानी सख्शियत है जो किसी के परिचय के मोहताज नहीं है और सर्व समाज मे एक अलग पहचान रखते है!
अरशद राणा गाड़ा बिरादरी से बिलोंग करते है कांग्रेस ने गाड़ा बिरादरी को डेमेज कंट्रोल करने के लिए अरशद राणा को बड़ी जिम्मेदारी देकर सहारनपुर भेजा है क्योंकि बसपा बसपा प्रत्याशी माजिद अली भी गाड़ा समाज से ही आते है ।
गाड़ा समाज को साधने के लिए अरशद राणा के हाथ मे कांग्रेस ने चुनावी कमान सौपकर एक तीर से दो शिकार करने का काम किया है जिससे गाड़ा समाज को साधा जा सके!
अरशद राणा की नियुक्ति पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुज़फ्फर अली गुर्जर, कॉंग्रेस नगर अध्यक्ष तनजीम सिद्दीकी, ब्लॉक अध्यक्ष अजय त्यागी, कांग्रेस प्रत्याशी रहे राहत खलील, वरियाम खान, अहमद अली गौड़ आदि सहित सर्व समाज के लोगो ने अरशद राणा को बधाई देते हुए कहा की अरशद राणा के प्रभारी बनने से कांग्रेस चुनाव मे लाभ होगा और सर्व समाज मे अरशद राणा की साफ छवि के चलते चुनावी लाभ होगा ।
ब्यूरो रिपोर्ट-हसनैन गौर