Breaking
24 Apr 2025, Thu

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा’ का दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ

शाह अलर्ट

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुजफ्फरनगर महोदय द्वारा ‘द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा’ का दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ, प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना। सम्बन्धित को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश।

अवगत कराना है कि जनमानस को यातायात के नियमों एवं सुरक्षा मानकों के प्रति जागरूकता एवं सुरक्षित परिवहन को प्रोत्साहित करने के उददेश्य से 15 दिसंबर से 31 दिसंबर तक ‘द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा’ का शुभारम्भ किया गया । इसी क्रम में आज दिनांक 15.12.2023 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन महोदय द्वारा पुलिस लाईन, मुजफ्फरनगर में ‘द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा’ कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ करते हुए प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा बताया गया कि शीत ऋतु में घने कोहरे के कारण सड़क दुर्घटनाओं की संभावना बढ जाती है जिसको लेकर मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा भारी वाहनों जैसे गन्ने का ट्रैक्टर, ट्रक, ट्राला बस आदि वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाये जा रहे है। वर्तमान में यातायात नियमों की अनदेखी के कारण सड़कों पर प्रतिदिन होने वाले हादसों में जनहानि हो रही है, जिसमें इन हादसों से हम अपना बचाव कर सकते हैं, यदि हम यातायात नियमों का पालन करते हुए सुरक्षित सफर के लिए जागरूक बनें। यातायात पुलिस की ओर से प्रतिदिन यातायात नियमों के प्रति व्यापक जागरूकता अभियान चलाने के साथ साथ सघन चेंकिग अभियान चलाकर काली फिल्म, बिना सीट बेल्ट, तीन सवारी मोटरसाइकिल, बिना हेलमेट तथा नो इंट्री का पालन न करने वाले वाहनों/वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही अमल में लाई जाएगी ।

महोदय द्वारा सभी से अपील की गई कि शराब के नशे में वाहन न चलाएं, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करें। वाहन को दाएं-बाएं मोडते समय अपने आगे-पीछे देखते हुए इंडिकेटर का प्रयोग करें। महोदय द्वारा कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी स्कूली छात्र/छात्राओं, संभ्रान्त व्यक्तियों व सभी पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण को यातायात नियमों के पालन करने के सम्बन्ध में शपथ दिलाई गई, साथ ही परिवहन, पुलिस, लोक निर्माण, चिकित्सा एवं शिक्षा विभाग को कार्य योजना बनाकर पखवाड़े को सफल बनाए जाने हेतु आवश्यक दिशा- निर्देश दिए गए।


इस दौरान पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत, पुलिस अधीक्षक देहात संजय कुमार, पुलिस अधीक्षक अपराध प्रशान्त कुमार प्रसाद, पुलिस अधीक्षक यातायात कुलदीप सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *