2025-03-19

Shah Alert

शाह अलर्ट भारत का सर्वश्रेष्ठ हिंदी न्यूज़ चैनल

एसडीएम पर गिरी गाज बनाया था फरियादी को ऑफिस में मुर्गा

शाह अलर्ट

मीरगंज तहसील मंडनपुर गांव निवासी एक युवक ने आरोप लगाया कि श्मशान भूमि की पैमाइश कराने एसडीएम मीरगंज उदित पवार के पास पहुंचा था। उसका आरोप है कि कब्जे की शिकायत से एसडीएम नाराज हो गये और उसे अपने ही ऑफिस में मुर्गा बना दिया। कुछ लोगों ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।

बरेली l उत्तर प्रदेश में बरेली के मीरगंज तहसील में एसडीएम उदित पवार को एक फरियादी को ऑफिस में मुर्गा बनाने का प्रारंभिक जांच में दोषी पाये जाने के बाद जिला हेड क्वार्टर से संबंध कर दिया गया है।


एसडीएम उदित पवार द्वारा ने एक फरियादी को अपने ऑफिस में मुर्गा बनाने का वीडियो और फोटो वायरल होने के बाद हडकंप मच गया। मामला बढ़ता देख डीएम ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिये और प्रारंभिक जांच में एसडीएम को दोषी पाया और आरोपी एसडीएम को मीरगंज से शुक्रवार देर रात हटा कर जिला हेड क्वार्टर से संबंध कर दिया गया है।


शुक्रवार शाम मीरगंज तहसील मंडनपुर गांव निवासी एक युवक ने आरोप लगाया कि श्मशान भूमि की पैमाइश कराने एसडीएम मीरगंज उदित पवार के पास पहुंचा था। उसका आरोप है कि कब्जे की शिकायत से एसडीएम नाराज हो गये और उसे अपने ही ऑफिस में मुर्गा बना दिया। कुछ लोगों ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।

डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने जांच कराई। प्रारंभिक जांच में दोषी पाए जाने पर शुक्रवार देर रात आरोपी एसडीएम उदित पवार को मीरगंज तहसील से हटाकर जिला मुख्यालय से संबंधित कर दिया। रात में ही वहां देश दीपक सिंह को एसडीएम बना दिया।


इस बीच आरोपी एसडीएम उदित पवार ने मुर्गा बनाने से इंकार किया है। उनका कहना है कि एक युवक अचानक ऑफिस आया और वह मुर्गा बन गया, पीछे से आए कुछ लोगों ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। फिलहाल डीएम बरेली इसकी जांच कर रहे हैं।

× How can I help you?