2025-03-19

Shah Alert

शाह अलर्ट भारत का सर्वश्रेष्ठ हिंदी न्यूज़ चैनल

कार्यक्रम के अन्तर्गत पाठशाला का किया गया आयोजन

शाह अलर्ट

मुजफ्फरनगर। थाना भोपा पर Student Police Experiential Learning Programm (S.P.E.L) कार्यक्रम के अन्तर्गत पाठशाला का किया गया आयोजन।*अवगत कराना है कि आज दिनांक 09.12.2023 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजीव सुमन महोदय के निर्देशन में तथा पुलिस अधीक्षक अपराध श्री प्रशान्त कुमार प्रसाद के निकट पर्यवेक्षण में थाना भोपा पर “S.P.E.L -छात्र पुलिस अनुभवात्मक शिक्षा कार्यक्रम” के अन्तर्गत पाठशाला का आयोजन किया गया।

इस दौरान छात्र/छात्राओ द्वारा पूर्ण मनोयोग से इस पाठशाला में प्रतिभाग किया गया। जिसमें स्नातक स्तर के छात्र/छात्राओ को अनुभवात्मक सिखायी व लोक कौशल में सुधार साथ ही कानून एवं आपराधिक प्रक्रिया, आपराधिक अनुसंधान, यातायात नियन्त्रण, साइबर क्राइम, मानव तस्करी, कानून व्यवस्था इत्यादि जैसे विषयों की जानकारी दी गयी ।

× How can I help you?