फाजिल्का । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर पाकिस्तान बोर्डर पर पंजाब के जनपद फाजिल्का में समाजवादी अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ समाजवादी पार्टी पंजाब प्रदेश द्वारा आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजवादी अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राहुल भारती ने कहा कि आज अखिलेश यादव जी पूरे देश में एक मात्र नेता हैं जो सत्ता परिवर्तन के साथ इंडिया गठबंधन की सरकार में की हिस्सेदारी सुनिश्चित करना चाहते हैं। जिससे देश के दबे पिछड़े लोगों को उनका हक और सम्मान मिल सके।
समाजवादी पार्टी पूरे देश में जाति जनगणना के लिए आंदोलन चला रही है। श्री अखिलेश यादव जी का सपना है कि देश के सभी राज्यों में बिहार की तर्ज पर तत्काल जातिगत जनगणना कराई जाए और आबादी के अनुपात में जिस तरह 75 परसेंट आरक्षण बिहार में मिला है। इसी तरह से पंजाब में हरियाणा में, चंडीगढ़ में, उत्तर प्रदेश में और देश के सभी राज्यों में आबादी के अनुपात में दलितों पिछड़ों को खास तौर से सभी वर्ग और जातियों को आरक्षण व हिस्सेदारी मिले।
कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मोहम्मद अरशद खान पूर्व विधायक उत्तर प्रदेश ने कहा कि कॉलेजियम सिस्टम समाप्त होना चाहिए और जिस तरह से आईएएस, आईपीएस की भर्ती होती है। इसी तरह से हाईकोर्ट सुप्रीम कोर्ट में भी कंपटीशन से भर्ती होनी चाहिए। वहां भी दलित और आदिवासियों के लिए 30 प्रतिशत आरक्षण और पिछड़ी जातियों के लिए आबादी के अनुपात में 52 परसेंट आरक्षण दिया जाना चाहिए, क्योंकि देश के सभी राज्यों के हाईकोर्ट में वह सुप्रीम कोर्ट में दलित और आदिवासी समाज के दो परसेंट भी जज नहीं है, इसी तरह से सुप्रीम कोर्ट में पीछडी जातियों के भी 2 प्रतिशत जज नहीं है और अल्पसंख्यक समाज के भी 2 प्रतिशत जज नहीं हैं, आबादी के अनुपात में देश के सभी राज्यों के हाईकोर्ट में और सुप्रीम कोर्ट में, शिक्षा में, नौकरी में, विधायिका में जीवन के हर क्षेत्र में सभी धर्म और जातियों को और खास तौर से दलित पिछड़े और आदिवासियों को हिस्सेदारी और आरक्षण मिलना चाहिए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश के प्रदेश सचिव मांगे राम कश्यप ने कहा कि पंजाब में भी दलित और पिछड़ों को उनकी आबादी के हिसाब से अभी तक हिस्सा नहीं मिला है। समाजवादी पार्टी पंजाब में जबरदस्त आंदोलन चलाएगी और जाति जनगणना कराने के लिए और दलितों आदिवासियों को उनकी आबादी के अनुपात में शासन प्रशासन में हिस्सेदारी और आरक्षण दिलाने के लिए तब तक आंदोलन चलाएगी। जब तक उनका हक अधिकार सम्मान नहीं मिल जाता है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष पंजाब विरसा सिंह हंस, संदीप नागर राष्ट्रीय सचिव, कर्म सिंह राष्ट्रीय महासचिव, जसवंत जाटव राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्लूपैंथर, प्रोफेसर सरवन सिंह, कैप्टन हरभजन सिंह प्रदेश सचिव आदि सिख धर्म दशमेश तरना दल के मुखी जत्थेदार बाबा बलवीर सिंह सोढ़ी जी, दमदमी टकसाल से बाबा मनजीत सिंह जी संत ब्रह्म दास जी महाराज, राज कौर खालसा, सरबजीत कौर खालसा, बाबा सिंह खालसा के जथेदार बाबा बलवीर सिंह सोठी, बाबा बलदेब दास, रविदासया धर्म गुरु नेता आदि उपस्थित रहे।
फाजिल्का अबोहर सीड फार्म परछ किसानों के आंदोलन का समर्थन करते हुए डॉ राहुल भारती ने कहा कि किसानों की मांग जायज है। भारत में कानून है कि किसी भी जमीन पर अगर किसी का 12 साल तक किसी का कब्जा है तो वह जमीन उनकी हो जाती है। इसलिए किसानों की जमीन, जो भी सड़क में जा रही है, उसका मुआवजा पंजाब सरकार और केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी तत्काल देने की व्यवस्था करें।
.