शाह अलर्ट

बुढ़ाना। बुधवार को समाजवादी पार्टी की विधानसभा बुढ़ाना के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन कस्बे के डी0ए0वी इंटर कॉलेज के मैदान में संपन्न हुई।

सम्मेलन में सपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्य मंत्री मुलायम सिंह के जन्म दिन के अवसर पुष्प अर्पित किए और मुलायम सिंह यादव के कार्यों को सराहाते हुए गुण गान किये। सम्मेलन की अध्यक्षता हाजी शाहिद त्यागी व संचालन राकेश शर्मा ने किया । सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूर्व राज्यसभा सांसद हरेंद्र मलिक ने कहा हम मुलायम सिंह यादव को जन्मदिन के उपलक्ष में इकट्ठा हुए हैं और उनके बताए हुए रास्ते पर चलते हुए गांव और गरीब मजदूर की बात करते हुए भाईचारा कायम रखेंगे ।

उन्होंने कहा की किसान खराब हालत में जी रहा है लगभग 3 करोड़ का गन्ना मिले रोज खरीद रही हैं लेकिन वह भुगतान नहीं कर रही हैं भुगतान करने का 14 दिन का समय निर्धारित होता है जबकि किसान को चारों तरफ से लूटा जा रहा है । हरेंद्र मलिक ने कहा की सबसे ज्यादा बिजली विभाग लूटता है आप ईमानदारी से बताओ जब-जब चौधरी चरण सिंह की प्रदेश में और मुलायम सिंह सत्ता आई जब-जब किसान का सीना चौड़ा रहा है ।

उन्होंने कहा की भारतीय जनता पार्टी की नीतियों से हमेशा किसान और मजदूर हमेशा मरता आया है आज इस समय किसान को बचाने की जरूरत है और मजदूर को बचाने की जरूरत है और इसका रास्ता भारतीय जनता पार्टी को हराकर ही किया जा सकता है हिंदुस्तान का नाम रोशन करने वाले हमारी बहन बेटियां उन्होंने हमें बुलाया हम लड़कियों के सम्मान को भी नहीं बचा सके जितना पैसा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नाम पर खर्च किया है अगर उतना पैसा बहन बेटियों की इज्जत बचाने के लिए खर्च कर देते तो अच्छा रहता , चाहे हम सत्ता में रहे या विपक्ष में रहे हमने किसी का भी अपमान नहीं किया है दोस्तों कुछ लोग नाराज भी हो जाते हैं मेरी आपसे प्रार्थना है मेरे बाद में मेरे बड़े नेता भी बोलेंगे मैं आपसे वादा करता हूं आप मन बनाओ कि भारतीय जनता पार्टी को हराना है मुझे अफसोस है जब-जब गुजरा हूं तो गांव के सामने एक होल्डिंग दिखाई देता है उसे पर गांव प्रधान के साथ किसका फोटो होता है मैं आपको सम्मान देना चाहता हूं आजादी देना चाहता हूं जब गांव में घुसते हैं जिला पंचायत सदस्य के साथ एक फोटो दिखाई देता है हो क्या रहा है आप देखो उन्होंने अपना अधिकार बना लिया है इसी बुढाना ब्लॉक के 18 करोड़ का गमण हुआ था कोरोना समय में अगर सरकार चेंज होती है तो इतनी जांच होगी आप अंदाजा नहीं लगा सकते हो । मुख्य अथिति पूर्व कैबिनेट मंत्री जावेद आबदी ने कहा कि है 1857 में अंग्रेजों से हिंदू और मुसलमान ने मिलकर अंग्रेजों को दिल्ली आगरा से उससे भी आगे भगाने पर मजबूर किया था । उन्होंने कहा जब हिंदू और मुसलमान ने मिलकर एक मोहब्बत की दास्तान को लिखा है उन्होंने कहा हिंदुस्तान राम का हिंदुस्तान है यह हिंदुस्तान दशरथ जी का हिंदुस्तान है हज़रत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती का हिंदुस्तान है, जो पवित्र धरती गंगा राम की होगी वही अब्दुल रहमान की होगी और हम यह यकीन के साथ कह सकते हैं हम किसी के हाथ को काटने के बजाय अपने दोनों हाथ काटने के लिए भी तैयार है इसीलिए अगला चुनाव तुम्हारी मोहब्बत को बचाने का चुनाव होगा अगला चुनाव इतिहास को बचाने का होगा अगला चुनाव भारत के संविधान को बचाने का चुनाव होगा उसे चुनाव में कम से कम आपको हरेंद्र मलिक के लिए काम करना ही, सिर्फ सेवा करना इनका काम है 22 नवंबर को सैफई में मुलायम सिंह यादव जी ने जन्म लिया इसलिए दोस्तों माननीय मुलायम सिंह जी ने वही काम किया जो जो अमेरिका में इब्राहिम लिंक ने काम किया था माननीय मुलायम सिंह जी ने गरीबों मजदूरों को उठाने का काम किया था मैं आपसे एक बात कहना चाहता हूं 2024 का जब चुनाव हो आपको हरेंद्र मलिक जी के हाथ को मजबूत करना है ।

सम्मेलन को मौलाना नजर मोहम्मद जिला अध्यक्ष जिया चौधरी ईलम सिंह गुर्जर आदि ने संबोधित किया। अवसर पर पुष्पेंद्र उर्फ बॉबी त्यागी, अकरम खान विधानसभा बुढ़ाना अध्यक्ष, ईलम सिंह गुर्जर, आसिफ कुरेशी, गोल्डी अहलावत जिला महामंत्री, हारून अली , सोमपाल भाटी जिला उपाध्यक्ष, अशरफ कुरैशी , तोसीन सिद्दीकी, मोनू प्रधान फुगाना, धन प्रकाश त्यागी, राजवीर पूर्व प्रधान वैली, सलीम कुरैशी, बॉबी त्यागी महानगर अध्यक्ष, इकबाल कुरैशी, अब्दुल्लाह कुरेशी, ठाकुर सुखपाल सिंह प्रधान मुरसलीन जरीफ प्रधान आदि उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *