Breaking
19 Apr 2025, Sat

समाजवादी ने दीपक चौरसिया व सुभाष चंद्रा के खिलाफ FIR दर्ज़ करने के लिए दिया प्रार्थना पत्र

शाह अलर्ट

लखनऊ । समाजवादी पार्टी के एक प्रतिनिधिमण्डल ने सोमवार को राजधानी लखनऊ पुलिस आयुक्त से मिलकर समाजवादी पार्टी के खिलाफ टीवी डिबेट में अभद्र भाषा का प्रयोग करने पर जी-न्यूज के एंकर दीपक चौरसिया और एस्सेल ग्रुप के चेयरमैन सुभाष चन्द्रा के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया ।


समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमण्डल में पूर्व सांसद अरविन्द कुमार सिंह, विधायक एवं पूर्व मंत्री रविदास मेहरोत्रा, विधायक अरमान खान, समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 राजपाल कश्यप, जिलाध्यक्ष जयसिंह जयंत, महानगर अध्यक्ष सुशील दीक्षित शामिल रहे।


समाजवादी पार्टी, कार्यालय प्रभारी अरविन्द कुमार सिंह ने पुलिस आयुक्त को प्रार्थना पत्र में कहा कि 30 दिसंबर को जी-न्यूज के एंकर दीपक चौरसिया ने जी-न्यूज पर एक डिबेट की जिसमें दीपक चौरसिया ने समाजवादी लोगों के लिए अभद्र एवं अशोभनीय शब्दों का प्रयोग किया है। दीपक चौरसिया व एस्सेल ग्रुप के चेयर मैन सुभाष चन्द्रा द्वारा जानबूझ कर समाजवादी पार्टी पर अमर्यादित टिप्पणी करके धार्मिक विद्वेष, धार्मिक उन्माद फैलाने व समाज को बांटने का कार्य किया गया है। दीपक चौरसिया ने इस तरह एक विशेष राजनीतिक पार्टी को 2024 के आगामी लोकसभा के चुनाव में फायदा पहुंचाने की नीयत से किया है।


समाजवादी पार्टी से सभी धर्मों के करोड़ो लोग जुड़े हैं दीपक चौरसिया ऐंकर व एस्सेल ग्रुप के चेयर मैन सुभाष चन्द्रा के उक्त कृत्य से समाजवाद को मानने वाले करोड़ों लोगों की भावनायें आहत हुई है। समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिममण्डल इन दोनों के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर के कार्यवाही करने की मांग करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *