सहारनपुर ब्रेकिंग
वरिष्ठ बसपा नेता जगपाल सिंह को बनाया जिला अध्यक्ष, तो वहीं पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ता जिशान गाडा को भी मिली बड़ी जिम्मेदारी सहारनपुर से जिला उपाध्यक्ष मनोनीत।
जीशान गाड़ा, की पहचान जिले मे एक बड़े बसपा नेता के रूप मे होती है उनकी वफ़ादारी का मिला उन्हें इनाम
सिकंदर अली
ब्यूरो चीफ शाह अलर्ट
सहारनपुर ✍️
क़स्बा नानौता के मोहल्ला सरावज्ञान निवासी एवं वरिष्ठ बसपा नेता जगपाल सिंह को बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमों बहन कुमारी मायावती के आदेशानुसार सहारनपुर जिला अध्यक्ष बनाया गया है, साथ ही राजेश प्रधान, रजनीश उजाला, को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए जिला प्रभारी नियुक्त किया गया है वहीं कर्मठ कार्यकर्ता और युवा नेता जिशान गाडा को जिला उपाध्यक्ष बनाया गया है। और रजनीश बंधु जिला महासचिव, रविन्द्र गुज्जर जिला सचिव, अमित त्यागी कोषाध्यक्ष, लोकेश राणा , अजब सिंह सैनी, स्वराज सिंह को सदस्य जिला कार्यकारणी, व शशि सहगल व सतीश कुमार को जिला संयोजक बनाया गया है।
जिसकी सूचना मिडिया को प्रेस नोट जारी दी गई है,
माना जा रहा है इसका उद्देश्य पार्टी की गतिविधियों को और मजबूत करना है। जगपाल सिंह और जिशान गाडा की नियुक्ति से बसपा के समर्थकों में उत्साह का माहौल है। उनकी नेतृत्व क्षमता और पार्टी के प्रति समर्पण को देखते हुए, यह उम्मीद की जा रही है कि वे पार्टी की गतिविधियों को और आगे बढ़ाएंगे।

जिशान गाढ़ा की इस नियुक्ति के साथ ही, बसपा ने अपने समर्थकों को संदेश दिया है कि पार्टी अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं की मेहनत और समर्पण को महत्व देती है।
*रिपोर्ट_हसनैन गौड़/शहाब नबी सिद्दीकी ✍️