शाह अलर्ट

मुजफ्फरनगर। श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज, मुजफ्फरनगर की इकाई श्री राम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग द्वारा नव-प्रवेशित छात्रों के लिये उनके वरिष्ठ छात्रों द्वारा ‘‘गैट-टुगेदर 2023’’ का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्था के संस्थापक चेयरमैन डॉ0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ, निदेशक, डीन एकेडेमिक्स डॉ0 सुचित्रा त्यागी आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया। तत्पश्चात छात्र विकास व रमन द्वारा भारतीय परम्परा के अनुसार श्री गणेश स्तुति प्रस्तुत की गई तथा मानसी, अंशिका, आरती व चंचल द्वारा महिषासुरमर्दिनि गीत पर समूह नृत्य कर माँ दुर्गा स्तुति की गई जिसने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों व दर्शकों का मन मोह लिया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये जिसमें सोलो डांस, ग्रुप डांस, काव्य पाठ व गायन आदि सम्मिलित किये गये। साथ ही मॉडलिंग का कार्यक्रम भी आयोजित हुआ जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भारतीय संस्कृति को ढाल बनाकर एक से बढ़कर एक कार्यक्रमों ने चार-चांद लगाने का कार्य किया जिन्हें अतिथियों द्वारा बहुत सराहा गया। इस कार्यक्रम में नये व पुराने छात्रों ने परिचय के माध्यम से एक दूसरे के साथ परस्पर तालमेल, भाईचारा और स्नेह का परिचय दिया। छात्रा ईशा द्वारा राजस्थानी नृत्य तथा तनु कौशिक,  तनु पावर, परी अग्रवाल व प्रियांशी मित्तल द्वारा बॉलीवुड मैषअप पर समूह नृत्य की प्रस्तुति दी गई। छात्र विकास शुक्ला, वंश गर्ग, रमन, तुषार गोयल, मुस्कुरान, वाजिद, दिव्यांशी, कोहिनूर आदि छात्रों ने संगीतमय प्रस्तुति से सभी को अपनी ओर आकर्षित किया। छात्र अभिषेक द्वारा बॉलीवुड गीत का गायन व नासिर द्वारा सुनाई गई कविताओं से सभा में उपस्थित सभी अतिथियों को अपनी प्रतिभा से मन्त्रमुग्ध कर दिया। बी.टेक. सिविल इंजी. की छात्रा मानसी कश्यप व ईशा तेजवाल ने क्लासिकल गीत पर नृत्य द्वारा बहुत सुन्दर प्रस्तुति दी। यह प्रतियोगिता कई चरणों में सम्पूर्ण हुई। कार्यक्रम की सराहना करते हुए संस्था के संस्थापक चेयरमैन डॉ0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ द्वारा सभी विद्यार्थियों को मार्गदर्शन प्रदान किया गया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि किसी भी विद्यालय की सफलता उसके छात्र-छात्राओं की सफलता पर निर्भर करती है। सफलता के मायने सबके लिये अगल-अलग होते हैं जिसमें आत्मविश्वास तथा अनुशासन एक महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं। कार्यक्रम का संचालन कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजीनियरिंग विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर इं0 रुचि राय ने किया। मिस्टर फ्रेशर रमन कुमार, बी.टेक. सीएस. प्रथम वर्ष, मिस फ्रेशर आरती बालियान बी.टेक. सीएस. प्रथम वर्ष, मिस कैम्पस स्टार हिमांशु अहलावत व मिस कैम्पस बैले का पुरस्कार आरती ने प्राप्त किया। समारोह में प्रतिभाग करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरित कर उनका उत्साहवर्द्धन किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के निदेशक व डीन एकेडेमिक्स डॉ0 सुचित्रा त्यागी ने विद्यार्थियों से कहा कि महाविद्यालय में अनुशासन विकसित किया जाता है। उन्होंने यह भी कहा कि अब संस्थानों के नियमों पर चलने का समय आया है। स्कूल की पढ़ाई समाप्त हो चुकी है। उन्होंने नवागन्तुक छात्र-छात्राओं से वरिष्ठ छात्रों का सम्मान करने की अपील की। इस अवसर पर इंजीनियरिंग कॉलेज के सभी विभागाध्यक्ष एवं इं0 निशु भारद्वाज, इं0 इन्दु चौहान, इं0 अभिषेक कुमार, इं0 अर्जुन कुमार, इं0 अन्जु त्यागी एवं समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहंे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *