2025-03-19

Shah Alert

शाह अलर्ट भारत का सर्वश्रेष्ठ हिंदी न्यूज़ चैनल

राजपूत समाज भाजपा के लिए बना भीड़ पश्चिम में कोई टिकट नही मिल पाया राजपूत समाज को राजपूत राजनीति मे लिख सकते है एक नई पटकथा

शाह अलर्ट

सिकन्दर अली**ब्यूरो चीफ शाह अलर्ट

उत्तर प्रदेश। सहारनपुर व मेरठ मंडल में भाजपा ने राजपूत समाज को हाशिये पर लाकर खड़ा कर दिया है जबकि राजपूत समाज भाजपा का बंधवा वोट माना जाता रहा है कयास लगाया जा रहा था

सहरानपुर लोकसभा में भाजपा राजपूत कार्ड खेलेगी लेकिन सहारनपुर से पूर्व सांसद राघव लखन पाल शर्मा का टिकट होने के बाद ये संशय खत्म हो गया कि भाजपा राजपूत समाज को टिकट देगी!

भाजपा नेतृत्व के इस फैसले से भाजपा के राजपूत नेताओ में बेचैनी देखी जा रही है और राजपूत समाज स्वयं को ठगा हुआ महसूस कर रहा है अब देखना ये है कि भाजपा में उपेक्षित राजपूत समाज भीड़ बनकर भाजपा के लिए काम करेगा या भाजपा को आइना दिखाने का काम करेगा

एक राजपूत नेता ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि भाजपा नेतृत्व के इस फैसले से राजपूत समाज खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहा है और राजपूत समाज कुछ नया गुल खिलाने के मूड में है!

रिपोर्ट-हुसनैन गौर

× How can I help you?