थाना सिविल लाईन व थाना खतौली पर Student Police Experiential Learning Programm (S.P.E.L) कार्यक्रम के अन्तर्गत पाठशाला का किया गया आयोजन।
मुजफ्फरनगर । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में तथा पुलिस अधीक्षक अपराध प्रशान्त कुमार प्रसाद के निकट पर्यवेक्षण में थाना सिविल लाईन व थाना खतौली पर “S.P.E.L -छात्र पुलिस अनुभवात्मक शिक्षा कार्यक्रम” के अन्तर्गत पाठशाला का आयोजन किया गया।
इस दौरान छात्र/छात्राओ द्वारा पूर्ण मनोयोग से इस पाठशाला में प्रतिभाग किया गया। जिसमें स्नातक स्तर के छात्र/छात्राओ को अनुभवात्मक सिखायी व लोक कौशल में सुधार साथ ही कानून एवं आपराधिक प्रक्रिया, आपराधिक अनुसंधान, यातायात नियन्त्रण, साइबर क्राइम, मानव तस्करी, कानून व्यवस्था इत्यादि जैसे विषयों की जानकारी दी गयी ।