2025-03-23

Shah Alert

शाह अलर्ट भारत का सर्वश्रेष्ठ हिंदी न्यूज़ चैनल

चेयरमैन के आग्रह पर विधुत एसडीओ के नेतृव में नगर पंचायत के गेट पर लगा कैम्प

शाह अलर्ट

चेयरमैन के आग्रह पर विधुत एसडीओ के नेतृव में नगर पंचायत के गेट पर लगा कैम्प।

पुरकाजी।नगर चेयरमैन जहीर फारूकी के आग्रह पर विधुत विभाग के उपखण्ड अधिकारी अजय यादव के नेतृव में नगर पंचायत के गेट पर लगाए गए कैम्प में कस्बेवासियों ने एक मुश्त समाधान योजना में छूट का लाभ उठाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधुत उपभोक्ताओं के लिए एक मुश्त समाधान योजना का सुभारम्भ किया था जिसमे बकाया बिजली के बिलों पर सो प्रतिशत की छूट दी जा रही हैं।जिस कारण बिजलीघर पर छूट का लाभ लेने के लिए लंबी लंबी लाइन लगी हुई रहती हैं।बिल जमा करने के लिए काफी लोगो को बिजलीघर जाने में दिक्कत बनी हुई थी।जिस कारण नगर चेयरमैन जहीर फारूकी ने एसडीओ अजय यादव से रविवार के दिन कस्बे में नगर पंचायत पर कैम्प लगाने का आग्रह किया था।उपखण्ड अधिकारी अजय यादव ने बताया कि कस्बे में लगाये गए कैम्प में सो उपभोक्ताओं ने रजिस्ट्रेशन कराया और लगभग पांच लाख रुपए इकठ्ठा हुए और एक मुश्त समाधान योजना के तहत अब तक पुरकाजी उपखण्ड क्षेत्र से ढाई करोड़ रुपए की राजस्व की प्राप्ति हुई हैं।उन्होंने कहा कि वह मुख्यमंत्री और विभाग के अधिकारियों के निर्देश पर गांव दर गांव जाकर लोगो को जागरूक कर बकाया राशि के भुगतान की लोगो से अपील कर रहे है क्योंकि ऐसी योजना कभी नही आई और टाइम निकलने पर लोगो को पूरे पैसे जमा करने पड़ेंगे।
इस दौरान विभाग के बाबू संजय कुमार,दिलशाद त्यागी आदि स्टाफ मौजूद रहा

× How can I help you?