2025-03-23

Shah Alert

शाह अलर्ट भारत का सर्वश्रेष्ठ हिंदी न्यूज़ चैनल

नेशनल कैडेट कोर के “स्थापना दिवस” पर दीपचंद्र ग्रेन चैंबर इंटर कॉलेज में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

शाह अलर्ट

डी एम वार रूम मुज़फ्फरनगर

जिला विद्‍यालय निरीक्षक

नेशनल कैडेट कोर के “स्थापना दिवस” पर दीपचंद्र ग्रेन चैंबर इंटर कॉलेज,मुजफ्फरनगर में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

                                             आज दिनांक 25-11-2023 को  दीपचंद्र ग्रेन चैंबर इंटर कॉलेज,मुजफ्फरनगर में नेशनल कैडेट कोर के "स्थापना दिवस" पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।  इसी क्रम में एनसीसी कैडेट्स ने मार्च पास्ट करते हुए मंचासीन अधिकारियों को सलामी दी और  विभिन्न सांस्कृतिक  कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिनमें  समूह नृत्य एवं एकल गायन शामिल है। कैडेट्स के द्वारा पिरामिड फॉर्मेशन आकर्षण का केंद्र रहा । मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रबंधक श्री विनोद कुमार संगल ने एनसीसी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कैडेट्स के उज्ज्वल भविष्य की कामना की जबकि विशिष्ट अतिथि जैन कन्या इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य श्रीमती कंचन प्रभा शुक्ला ने  कैडेट्स तथा छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन किया । एस डी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री सोहनपाल ने एनसीसी कैडेट्स द्वारा समाज सेवा से संबंधित किए जाने कार्यों पर प्रकाश डाला।  विद्यालय के प्रधानाचार्य जो स्वयं एक एनसीसी कैडेट रह चुके हैं, ने कैडेट्स से अपने अनुभव साझा किए तथा विद्यालय में सफलतापूर्वक चल रही एनसीसी गतिविधियों के लिए कैडेट्स को बधाई दी। इस अवसर पर 2023 मे 'ए' सर्टिफिकेट प्राप्त करने वाले कैडेट्स को मुख्य अतिथि के द्वारा सम्मानित किया गया तथा वार्षिक प्रशिक्षण कैंप 265 में गायन, संगीत यंत्र,सामूहिक नृत्य एवम शस्त्र प्रशिक्षण प्रतियोगिता में मेडल्स प्राप्त करने वाले कैडेट्स  तनीषा, हर्ष ,वंश शर्मा, कुलदीप तथा आदित्य पाल को मेडल्स पहनाकर सम्मानित किया । कार्यक्रम का संचालन श्रीमती अरुणा रानी तथा विद्यालय के एनसीसी प्रभारी सेकंड ऑफिसर वाजिद अली के द्वारा किया गया । कार्यक्रम का समापन एनसीसी गान से हुआ।

× How can I help you?