अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के तथावधान में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर जिला कांग्रेस कमेटी शामली के जिला महामंत्री शमशीर खान के आवास मोहल्ला पीरजाद गान नवाब तालाब कैराना पर पूर्व मंत्री भाजपा नेता अनुराग ठाकुर का पुतला दहन किया गया.
शामली जिला अध्यक्ष कांग्रेस अखलाक प्रधान ने बताया जाति जनगणना को लेकर राहुल जी ने जो अपनी आवाज संसद में बुलंद की है उसे बौखला कर भाजपा के नेताओं ने आपा खोते हुए अब शब्द बोलने का जो दुस्साहस किया है उसको हम कांग्रेस जन कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे.
जिला महामंत्री शमशीर खान ने कहा भाजपा सरकार जाति जनगणना से इतनी बौखला गई है कि वह अपने शब्दों की मर्यादा भी भूल गए हैं लेकिन यह बात भाजपा को समझ लेनी चाहिए कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता बब्बर शेर है और वह अपने प्रिय नेता राहुल गांधी जी के लिए कोई भी गलत शब्द बर्दाश्त नहीं कर सकता अनुराग ठाकुर को तत्काल राहुल गांधी जी से संसद के अंदर माफी मांगनी चाहिए और स्पीकर महोदय से अनुरोध है कि वह उचित कार्रवाई करते हुए अनुराग ठाकुर की सदस्यता तत्काल प्रभाव से रद्द करें.
अन्यथा हम कांग्रेस जन बड़ा आंदोलन करने पर मजबूर होंगे इस अवसर पर मुख्य रूप से कांग्रेस जिला अध्यक्ष अखलाक प्रधान जिला महा मंत्री शमशीर खान जिला कोषाध्यक्ष इब्राहिम सिद्दीकी कैराना नगर अध्यक्ष जावेद अहमद कैराना ब्लॉक अध्यक्ष मुंसाद प्रधान साबिर अलीम कासिम ज़ामिन वेद प्रकाश संजय अतुल आदि मोजूद रहे