Breaking
24 Apr 2025, Thu

जनता की डिमांड पर वरिष्ठ समाजसेवी इरम उस्मानी जाएंगी मंगलौर कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन का करेंगी चुनाव प्रचार

शाह अलर्ट

सिकंदर अली
ब्यूरो चीफ शाह अलर्ट

देवबन्द:-
सहारनपुर व कैराना लोकसभा मे जीत का परचम लहराने के बाद सोशल वरकर एवं वरिष्ठ समाज सेविका इरम उस्मानी जनता की डिमांड पर उत्तराखण्ड के मंगलौर विधानसभा उप चुनाव मे कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन के चुनाव प्रचार मे जाएंगी और भाजपा को धूल चटाएंगी मंगलौर विधानसभा की जनता की डिमांड पर इरम उस्मानी ने मंगलौर मे कांग्रेस को जिताने का संकल्प लिया है उन्होंने बताया की कैराना व सहारनपुर लोकसभा की जनता का उन्हें बेहद स्नेह व समर्थन मिला है अब वो मंगलौर मे भी भाजपा को हराने के लिए चुनाव प्रचार करने जाएंगी उनका मकसद मुहब्बत का पैगाम देना है और नफ़रत को खत्म करना है उत्तराखण्ड मे भाजपा बनाम कांग्रेस का चुनाव है यही बात वो जनता के लेकर जाएंगी!
रिपोर्टर-हसनैन गौड़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *