मुज़फ्फरनगर l आयोजन सम्मेलन समारोह में माननीय मंत्री कपिलदेव अग्रवाल जी द्वारा छात्र छात्राओं को संबोधन कर बढ़ाया शिक्षा के प्रति उत्साह विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विजय कुमार शर्मा ने पुरातन छात्रों के संस्था के प्रति लगाव की सराहना करते हुए कहा कि निकट भविष्य में अधिक से अधिक पुरातन छात्रों से संपर्क कर उन्हें संस्था से जोड़ने का सतत प्रयास रहेगा। आज दिनांक *22-11-2023* को माध्यमिक शिक्षा क्षेत्र के दीपचंद ग्रेन चैम्बर इंटर कालेज मे पुरातन छात्र सम्मेलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश सरकार के व्यवसायिक एवं कौशल विकास राज्यमंत्री श्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि व्यक्ति के जीवन में घर और परिवार के बाद विद्यालय का एक विशेष स्थान है । इसलिए सरकार ने नई शिक्षा नीति तैयार कर शिक्षा व्यवस्था को रोजगार से भी जोड़ने का अनूठा प्रयास किया है । प्रदेश सरकार द्वारा प्रतिवर्ष स्किल डेवलपमेंट के माध्यम से 5 लाख युवाओं को रोजगार के अवसर दिए जाने का लक्ष्य है । राज्य मंत्री श्री कपिल देव अग्रवाल दीपचंद ग्रेन चैंबर इंटर कॉलेज, मुजफ्फरनगर में आयोजित पुरातन छात्र सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में प्रबुद्ध समाजसेवियों, लेखाकारों, चिकित्सकों और उद्योगपतियों को संबोधित कर रहे थे । उन्होंने स्थानीय उद्योगों को बढ़ावा देने और उनकी आवश्यकताओं के अनुरूप विद्यालय में एक छात्र एक स्किल के सिद्धांत पर युवाओं को प्रशिक्षित किए जाने की आवश्यकता पर बल देते हुए अपने मंत्रालय की नीतियों की जानकारी दी । इससे पूर्व विद्यालय के प्रबंधक- श्री विनोद संगल, उपाध्यक्ष- श्री महेश कुमार, उपप्रबंधक- डॉ अशोक कुमार और प्रधानाचार्य श्री विजय कुमार शर्मा आदि ने राज्यमंत्री का स्वागत किया। कार्यक्रम में विद्यालय के पुरातन छात्र उद्योगपति श्री सतीश कुमार गोयल, श्री मनमोहन जैन, एवं डॉ. दीपक गर्ग (नेत्र रोग विशेषज्ञ) और विद्या भारती के अध्यक्ष श्री अरुण खंडेलवाल, श्री विनोद छाबड़ा सी०ए०, श्री अनिल कपूर सेवानिवृत जिलाधिकारी आदि ने अपने विद्यार्थी जीवन के अनुभव साझा किए । वही न्यूयॉर्क अमेरिका से श्री अनुराग शर्मा और इंजी० सुरेश कुमार, देहरादून से श्री नरेश कुमार (रिटा० एयर मार्शल) आदि कई पूर्व छात्रों ने संदेश भेजकर अपने विद्यालय के प्रति आस्था प्रकट की । कार्यक्रम में पुरातन छात्र डॉ. प्रदीप गर्ग (शांति मदन हॉस्पिटल), डॉ० रविंद्र जैन, डॉ०अशोक, डॉ० देवेंद्र राणा, डॉ० हर्ष कुमार, श्री मनोज उतरेजा, श्री आलोक गर्ग, संगीतकार श्री राकेश कुमार, श्री अचिन अग्रवाल,श्री अमित अग्रवाल, श्री आशीष गोयल आदि उपस्थित रहे । विद्यालय के पूर्व छात्र और प्रबंध समिति के पदाधिकारी श्री महेश कुमार- उपाध्यक्ष, श्री विनोद संगल- प्रबंधक, डॉ अशोक कुमार सह-प्रबंधक ने अपने पुराने सहपाठियों के प्रति आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर जी०सी० पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ० एम०के० गुप्ता और जी०सी० पब्लिक स्कूल जूनियर विंग की प्रभारी श्रीमती ममता चौहान के मार्गदर्शन में नन्हे मुन्ने छात्र-छात्राओं और दीपचंद ग्रेन चैम्बर इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने कई रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए । कार्यक्रम का संचालन श्रीमती अरुणा रानी प्रवक्ता एवं श्रीमती रूपम शर्मा ने किया । विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विजय कुमार शर्मा ने पुरातन छात्रों के संस्था के प्रति लगाव की सराहना करते हुए कहा कि निकट भविष्य में अधिक से अधिक पुरातन छात्रों से संपर्क कर उन्हें संस्था से जोड़ने का सतत प्रयास रहेगा । कार्यक्रम के संचालन में श्री प्रभात गौड़, श्री सुभाष चंद्र, श्री अनिल शर्मा, श्री राकेश कुमार जायसवाल, श्री शेर अफ़गान खान, श्रीमती रेनू, श्री वाजिद अली, श्रीमती आशा परवीन, श्री अभिषेक जैन, श्री हरेंद्र मलिक, श्री सोमदत्त श्री विकास शर्मा, श्री अनिलदत्त, रोहित शर्मा आदि के साथ ही जी०सी० पब्लिक स्कूल के श्री आशीष त्यागी, श्री नीरज कुमार आदि स्टाफ सदस्यों का विशेष सहयोग रहा | ग्राम पंचायत से संबंधित शिकायत करने हेतु अपने स्मार्टफोन में जन शिकायत ऐप नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से डाउनलोड करेंhttps://bit.ly/jan-shikayat-mobile-app
दीपचंद ग्रेन चैम्बर इंटर कालेज मे पुरातन छात्र सम्मेलन समारोह का किया गया
ByArshad Rana
Nov 22, 2023 #9917333 300, #Arshad Rana, #Muzaffarnagar, #Shah Alert, #Uttar Pradesh, #शाह अलर्ट
By Arshad Rana
Related Post
Bollywood
Bussiness
Cricket
Crime
Dainik Shah Alert
Dehradun
Delhi
Education
Election
Entertainment
Food
Haryana
Health
International
Madhya Pradesh
Muzaffarnagar
National
Police
Politics
Press Release
Religion
Saharanpur
Social
Sports
Travel
Uttar Pradesh
Uttarakhand
दैनिक शाह अलर्ट 11 फरवरी 2025
Feb 11, 2025
Arshad Rana