2025-03-23

Shah Alert

शाह अलर्ट भारत का सर्वश्रेष्ठ हिंदी न्यूज़ चैनल

मसकन पर चस्पा किया कुर्की की उद्घोष्णा नोटिस, कराई गयी मुनादी

शाह अलर्ट

मुजफ्फरनगर। थाना चरथावल पुलिस द्वारा पोक्सो के अभियोग में लगातार फरार चल रहे अभियुक्त के मसकन पर चस्पा किया कुर्की की उद्घोष्णा नोटिस, कराई गयी मुनादी।

अवगत कराना है कि जनपद मुजफ्फरनगर में वांछित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजीव सुमन महोदय के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी सदर व थाना प्रभारी चरथावल के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 09.12.2023 को थाना चरथावल पर पंजीकृत पोक्सो के अभियोग में लगातार फरार चल रहे अभियुक्त सौरभ सिंगल उर्फ मनी पुत्र राम सिंह निवासी कस्बा व थाना चरथावल मुजफ्फरनगर के मसकन तथा गाँव के मुख्य स्थानों पर पर कुर्की की उद्घोषणा नोटिस चस्पा किया गया तथा मुनादी कराई गयी।

नोटः- अभियुक्त सौरभ सिंगल उर्फ मनी उपरोक्त थाना चरथावल पर पंजीकृत मु0अ0सं0 355/ 2023 धारा 363,377,506 भादवि व 5/6 पोक्सो अधिनियम में लगातार फरार चल रहा है।

× How can I help you?