लोक सभा चुनाव- 2024 के नामांकन प्रक्रिया की सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने के उद्देशय से अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) एवं पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर स्थित नामांकन स्थल का निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित को दिये गए आवश्यक दिशा-निर्देश।
मुजफ्फरनगर। अवगत कराना है कि आज दिनाँक 17.03.2024 को लोकसभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत निर्वाचन सम्बन्धी विविध कार्यो को समयबद्ध एवं सुचारू ढंग से सम्पन्न कराने, निर्वाचन के सकुशल संचालन तथा उत्तर प्रदेश निर्वाचन आयोग के दिशा- निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने हेतु अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) नरेन्द्र बहादुर सिंह एवं पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत महोदय द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर स्थित नामांकन स्थल का निरीक्षण किया गया। महोदय द्वारा निरीक्षण के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से लगाए गए बैरीकेडिंग, कन्ट्रोल रूम, सीसीटीवी कैमरे व सुरक्षा की दृष्टि से लगे अन्य सुरक्षा उपकरणों तथा यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। साथ ही महोदय द्वारा डियूटीरत पुलिस बल को नगर निकाय चुनाव नामांकन प्रक्रिया के दौरान उत्तर प्रदेश निर्वाचन आयोग द्वारा जारी की गयी गाइडलाइंस का शत-प्रतिशत पालन कराने, नामांकन के लिए आने वाले सभी प्रत्याशियों को चैकिंग के बाद ही अंदर भेजने, बिना आई0डी0 कार्ड/अनावश्यक लोगों को प्रवेश न देने, प्रत्याशी समर्थकों को निश्चित दूरी पर रोकने, भीड-इक्टठी न होने देने तथा आदर्श आचार संहिता का पालन करने/करवाने सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।